'Leo' box office collection Day 1: शाहरुख खान की 'जवान' को धूल नहीं चटा पाई Thalapathy Vijay की फिल्म, कमाए इतने करोड़
Thalapathy Vijay's 'Leo' box office collection Day 1: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लियो' (Leo) ने इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। इस फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, जिसे देख निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है।
'Leo' box office collection Day 1: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की नई फिल्म 'लियो' (Leo) को मेकर्स ने 19 अक्टूबर के दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया। विजय स्टारर को देखने के लिए लोगों ने काफी लंबा इंतजार किया था। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से 'लियो' को शानदार रिव्यू भी मिले थे। हालांकि कई लोगों ने फिल्म के सेकंड हाफ को इतना पसंद नहीं किया। इसके बाद भी थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग ली है, जिसे देख निर्माताओं के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ गई है। आइए जानें फिल्म ने इंडिया में पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
थलापति विजय की 'लियो' 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई। निर्माताओं ने 19 अक्टूबर के दिन 'लियो' को दुनिया भर की हजारों स्क्रीन्स पर रिलीज किया। शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि थलापति विजय की 'लियो' ने भारत में पहले दिन 63 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की है। 19 अक्टूबर के दिन इस फिल्म ने 86% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई थी।
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था। दोनों की 'मास्टर' के बाद साथ में ये दूसरी फिल्म है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'लियो' में थलापति विजय की टक्कर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से हुई है। फिल्म में विजय और संजय दत्त के अलावा तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, सैंडी और गौतम मेनन सहित कई एक्टर्स लीड रोल में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited