Leo Box Office Collection Day 13: अब गिरने लगी है लियो की कमाई, थलापति विजय के लिए दूर नहीं 350 करोड़ क्लब
Leo Box Office Collection Day 10: संजय दत्त और थलापति विजय की मूवी लियो को दर्शकों और क्रिटीक्स के औसत रिव्यू ही मिल रहे हैं। अब लियो की सिर्फ भारत में ही 312 करोड़ से ऊपर कमाई हो गई है। आइए 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
Leo Box Office Collection
Leo Box Office Collection Day 13: थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की मूवी लियो (Leo) को दर्शकों और क्रिटीक्स के औसत रिव्यू ही मिल रहे हैं। कई लोगों को जहां फिल्म का एक्शन और कहानी काफी पसंद आई है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि मूवी का दूसरा हाफ्त काफी लंबा और खिंचा हुआ है। बावजूद इसके अब लियो की सिर्फ भारत में ही 312 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी ने वर्ल्डवाइड अब मूवी 600 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। लियो के पहले हाफ को काफी दमदार बताया जा रहा है, लोकेश कनगराज के निर्देशन में थलापति विजय की एक्टिंग ने एक बार फिर लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं विलेन के तौर पर संजय दत्त की एक्टिंग को भी काफी सराहना मिल रही है।
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी OTT में आजमाएंगी हाथ, करण जौहर के इस शो से करेंगी धांसू डेब्यू
हालांकि मूवी के सेकेंड हाफ को लेकर दर्शकों के मिक्स रिव्यू सामने आ रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि मूवी का सैकेंड हाफ काफी खराब है। आइए अब लियो के 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लियो ने 10वें दिन की इतनी कमाई
थलापति विजय स्टारर लियो ने अब 312 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है। 13वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार 4.1 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद अब मूवी का इंडिया नेट टोटल कलेक्शन 312 करोड़ तक पहुंच गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited