Leo Hindi Week 1 Box Office: थलापति विजय की फिल्म ने कर डाली करोड़ों की कमाई, देखें आंकड़े

Leo Hindi Week 1 Box Office: अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की 'लियो' (Leo) ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। आइए जाने इस फिल्म ने हिंदी बेल्ड पर कितने करोड़ का कारोबार किया है।

Thalapathy Vijay's Leo

Thalapathy Vijay's Leo

Leo Hindi Week 1 Box Office: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'लियो' (Leo) ने बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता पूरा कर लिया है। एक तरफ ने फिल्म को लोगों की ओर से दुनियाभर में वाहवाही मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर 'लियो' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। थलापति स्टारर लोगों को इम्प्रेस करने में सफल रही है। आइए देखें थलापति विजय की 'लियो' ने हिंदी बेल्ड पर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय की 'लियो' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 17 से 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें ओ ये 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक थलापति स्टारर 'लियो' ने रिलीज के आठ दिनों के बाद भारत में लगभग 265.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

थलापति विजय की फिल्म 'लियो' लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी है। इतने सालों में यह पहली बार है जब थलापति विजय के साथ फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त नजर आ रहे हैं। दोनों की भिड़ंत ऑनस्क्रीन देखकर फैन्स बेहद खुश हैं। थलापति विजय और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के अलावा फिल्म में तृषा (Trisha), अर्जुन सरजा, मैसस्किन, सैंडी और गौतम मेनन जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। निर्माताओं को उम्मीद है कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited