Thalapathy Vijay स्टारर 'Leo' की OTT रिलीज डेट आई सामने, इंडिया में इस दिन देगी दस्तक
Thalapathy Vijay's Leo OTT Release Out: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'लियो' (Leo) की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। जानिए ये फिल्म कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।
Thalapathy Vijay and Sanjay Dutt
Leo OTT Release Out: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) ने 19 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। फिल्म में थलापति विजय के साथ पहली बार बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धांसू कमाई की थी। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। लोगों ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए काफी समय तक इंतजार किया है। आइए देखें थलापति विजय की 'लियो' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थलापति विजय की फिल्म 'लियो' की रिलीज की बड़ी घोषणा की। इस फिल्म को भारत में 24 नवंबर के दिन रिलीज किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर 'लियो' दुनिया भर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित सभी भाषाओं में 28 नवंबर को दस्तक देगी।
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म विजय और संजय दत्त के अलावा तृषा, मैडोना सेबेस्टियन, गौतम मेनन और प्रिया आनंद जैसे कई एक्टर्स लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर लोगों के अंदर एक अलग ही हाइप थी। फिल्म का निर्माण एसएस ललित कुमार और जगदीश पलानीसामी ने सेवन स्क्रीन स्टूडियो के बैनर तले किया था। इस फिल्म में विजय और तृषा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited