Lok Sabha 2024: फर्जी निकला Aamir Khan का वायरल हो रहा पॉलिटिकल वीडियो, एक्टर की टीम ने दर्ज कराई FIR

Aamir Khan on Political Video: आमिर खान का अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वायरल वीडियो में आमिर खान एक पॉलिटिकल पार्टी का समर्थन करते हुए नजर आए। अब इसे आमिर खान की टीम ने फर्जी बताया है।

Instagram

Aamir Khan on Political Video: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आमिर खान का ये वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा हुआ है। इस वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान लोकसभा चुनाव में एक पार्टी का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर खान का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। अब इस वीडियो को लेकर आमिर खान की टीम की तरफ से सफाई सामने आ गई है। आमिर खान की टीम ने इस वीडियो को फेक बताया है। अब इसके लेकर आमिर खान का एक बयान भी जारी हुआ है।

वीडियो पर सामने आया आमिर खान रिएक्शन

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से आमिर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान लोकसभा चुनाव में एक पार्टी का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब इस वीडियो पर आमिर खान का रिएक्शन सामने आ गया है। आमिर खान की टीम ने इसको लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है। उन्होंने लिखा कि 'आमिर खान ने अपने बॉलीवुड करियर में किसी भी पार्टी की प्रचार नहीं किया है। अभी हाल ही में हमने एक वीडियो को देखा जिसमें बताया जा रहा था आमिर खान एक पार्टी को प्रमोट कर रहे हैं, आपको बता दें कि ये वीडियो एकदम फेक है। इस वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल एफआईआर भी दर्द करवा दी गई है।'

आमिर खान लास्ट इस फिल्म में आए थे

आमिर खान के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर पर एक पार्टी का टैग लगना शुरू हो गया था, लेकिन अब इस बयान ने साफ कर दिया है कि आमिर खान ने किसी पार्टी को प्रमोट नहीं किया है। आपको बता दें कि आमिर खान लास्ट लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे।

End Of Feed