Love and War: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने शूट किया इमोशनल सीन, मुंबई में लगा है सेट

Love ans War Shooting Update: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने मुंबई में दोबारा अपनी अपकमिंग मूवी लव एंड वॉर (Love and War) की शूटिंग शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, संजय लीला भंसाली ने लव एंड वॉर का एक इमोशनल सीन शूट किया है, जिसमें तगड़ी डायलॉगबाजी है। फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के अहम किरदार हैं।

Love and War Movie Shooting Update

Love and War Shooting Update: बॉलीवुड के बर्फी बॉय रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। फिल्म लव एंड वॉर का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं, जो इस दौर के सबसे सफल डायरेक्टर हैं। लव एंड वॉर का सेट इन दिनों मुंबई में लगा हुआ है, जहां कुछ दिनों से शूटिंग चल रही है। संजय लीला भंसाली ने कुछ कारणों के चलते एक्टर्स को शूटिंग से ब्रेक दिया था, जो अब खत्म हो गया है और सुनने में आ रहा है कि संजय लीला भंसाली ने दोबारा शूटिंग शुरू कर दी है।

रणबीर, आलिया और विक्की ने शूट किया इमोशनल सीन

संजय लीला भंसाली की फिल्में शानदार ड्रामा और गजब के डायलॉग्स के लिए जानी जाती हैं। मिड-डे की खबर की मानें तो संजय लीला भंसाली ने लव एंड वॉर का एक इमोशनल सीन शूट किया है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल तीनो थे। इस सीन में जबरदस्त डायलॉगबाजी और शानदार ड्रामा है, जो लव एंड वॉर में टर्निंग प्वाइंट साबित होगा। मिड-डे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये इमोशनल सीन 11 जनवरी तक शूट होगा, जिसके लिए संजय लीला भंसाली ने कमर कस रखी है।

साल 2026 में रिलीज होगी लव एंड वॉर

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली साल 2025 के क्रिसमस पर लव एंड वॉर रिलीज करने की सोच रहे थे लेकिन अब खबरें हैं कि वो इसे 20 मार्च 2026 के दिन दर्शकों के सामने रखेंगे। संजय लीला भंसाली लम्बे समय के बाद रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं, जिस कारण दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले दोनों ने सांवरिया में काम किया था, जो रणबीर की डेब्यू मूवी थी। सांवरिया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी और फ्लॉप साबित हुई थी। दर्शक लव एंड वॉर के सुपरहिट होने की उम्मीद जता रहे हैं और बोल रहे हैं कि रणबीर-संजय इस दफा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेंगे।

End Of Feed