Love and War में SLB के साथ पहली बार काम कर मंत्रमुग्ध हुए Vicky Kaushal, बताया सेट पर कैसा होता है माहौल
Vicky Kaushal talk about Sanjay Leela Bhansali Work: आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई अपडेट आती रहती है। अब फिल्म के स्टार विक्की कौशल ने पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने खुलासा किया कि वे भंसाली के फोकस और काम के प्रति उनके लगाव से बहुत प्रभावित हुए हैं

Vicky Kaushal talk about Sanjay Leela Bhansali Work
Vicky Kaushal talk about Sanjay Leela Bhansali Work: रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट( Alia Bhatt) और विक्की कौशल( Vicky Kaushal) पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। तीनों स्टार संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर ( Love and War) के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई अपडेट आती रहती है। अब फिल्म के स्टार विक्की कौशल ने पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है। विक्की कौशल ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। भंसाली के होते हुए सेट पर कोई भी गलत हरकत नहीं कर सकता।
हाल ही में जीक्यू इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में विक्की कौशल( Vicky Kaushal ) ने लव एंड वॉर( Love and War) में संजय लीला भंसाली( Sanjay leela Bhansali ) के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में चर्चा की। उन्होंने खुलासा किया कि वे भंसाली के फोकस और काम के प्रति उनके लगाव से बहुत प्रभावित हुए हैं, उन्होंने कहा कि निर्देशक हमेशा पूरी तरह से सेट ध्यान केंद्रित करते हैं और हर सीन को जीवंत बनाते हैं। फिल्म के सेट पर ऐसा माहौल होता है कि हर चीज एक्टिंग कर रही है। पर्दो से लेकर कुर्ती तक हर चीज अपनी सही जगह में होती है। छावा स्टार ने बताया कि भंसाली केवल एक कलाकार की एक्टिंग पर ही ध्यान नहीं देते हैं, बल्कि फ्रेम के चारों ओर हर विवरण पर भी ध्यान देते हैं, जैसे कि लाइट सही पड़ रही है , पर्दा कैसे टंगा हुआ है और जमीन पर समान कैसे पड़ा है । उन्होंने बताया कि वह संजय लीला भंसाली की काम से मंत्रमुग्ध हो गए हैं।
बताते चले कि नवंबर की शुरुआत में रणबीर कपूर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी, विक्की कौशल ने भी उन्हें इसी महीने जॉइन किया था। अब आलिया भट्ट भी फिल्म के लिए शूट कर रही है। यह फिल्म साल 2026 में मार्च में रिलीज की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Munawar Faruqui को एक्स नाजिला के नाम से छेड़ना पड़ा फैंस को भारी, कॉमेडियन ने दे डाली धमकी

Rani Chatterjee ने जिम जाकर बहाया खूब पसीना, परफेक्ट फिगर पाने के लिए कर रही हैं मेहनत

YRKKH TWIST ALERT: अभिरा के बच्चे को अपनी कोख देगी ये महिला, अरमान के लिए नियत में होगा खोट

'Spirit': प्रभास स्टारर की कहानी हुई लीक !! इंटरनेट पर फैन्स के बीच मची खलबली

1000 करोड़ जेब में करने की तैयारी में आदित्य चोपड़ा, Pathaan 2 से पहले जॉन अब्राहम संग बनाएंगे Jim Prequel
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited