LSD 2 Twitter Review: Ekta Kapoor की फिल्म को मिला हल्का रिस्पॉन्स, दिबाकर बनर्जी की डायरेक्शन ने जीता दिल

Love Sex Aur Dhokha 2 Twitter Review: एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। ऐसे फिल्म देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है पढिए इस खास रिपोर्ट में।

Love Sex Aur Dhokha 2 Twitter Review

Love Sex Aur Dhokha 2 Twitter Review: एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 आज बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। ऐसे में फिल्म को देखने के लिए कम लोग थियेटर पहुंचे, क्यूंकी फिल्म का बज काफी कम देखने को मिला। एकता कपूर के डायरेक्शन के फैंस भी सिनेमाघर पहुंचे अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने रिव्यू दिए। हालांकि फिल्म को काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला है जो मेकर्स के लिए काफी निराशाजनक है। टाइम्स नो नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढिए सभी दर्शकों के फिल्म से जुड़े रिव्यू।

फिल्म लव सेक्स और धोखा (Love Sex Aur Dhokha 2) के पहले पार्ट को लोगों द्वारा खूब प्यार मिला, जिसके चलते डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने सीक्वल बनाया। ऐसे में फिल्म का रिव्यू लिखते हुए एक यूजर ने लिखा की मेकर्स ने एक नई अवधारणा लेकर आए हैं और निर्देशक के साहसी पक्ष को फिर से दिखाते हैं, लेकिन उनकी फिल्म पहली किस्त के आसपास भी नहीं है। सुस्ती के चक्कर में फांसी की रफ़्तार गड़बड़ा जाती है। वहीं दूसरी तरफ एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा की मैंने फिल्म देखी है और मुझे कहना होगा कि उत्साह और दिलचस्पी वाकई अद्भुत थी!!

एक और यूजर ने लिखा की एलएसडी2 निश्चित रूप से देखने लायक एक ताज़ा सामग्री है और जाहिर तौर पर दिबाकर बनर्जी द्वारा किया गया एक उत्कृष्ट कार्य!! इसी के साथ फिल्म एक इंटरनेट वाला प्यार और धोखा पर बनी है। जानकारी के लिए बात दें की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 1 से 2 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है।

End Of Feed