Love & War: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव एंड वॉर में हुई Orry की एंट्री, जानिए किस रोल में आएंगे नजर

Love & War: संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बता दें रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट की इस फिल्म में सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी की भी एंट्री हुई है।

Love & War

Love & War: संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बता दें रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट की इस फिल्म में सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी की भी एंट्री हुई है। ऑरी की एंट्री से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और फैंस अब ऑरी को फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में ऑरी किस रोल में नजर आने वाले हैं।

इस रोल में नजर आएंगे ऑरी

संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में पहली बार विक्की कौशल और आलिया-रणबीर कपूर साथ नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म में ऑरी की एंट्री ने नई एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में ऑरी होमोसेक्सुअल इंसान का रोल निभाने वाले हैं। ऑरी इस फिल्म में आलिया भट्ट के दोस्त बनते नजर आएंगे। वहीं जानकारी के अनुसार आलिया का रोल इस फिल्म में एक डांसर का है। वहीं रणबीर और विक्की आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो करेंगी। फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी।

संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने को लेकर खुश हैं एक्ट्रेस

हाल ही में इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने इस फिल्म में काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी। एक्ट्रेस ने कहा था-" मेरे पास बहुत कुछ है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि किसे चुनूं। संजय सर के साथ फिर से काम करने को लेकर मैं खुश हूं। मैं उन्हें और रणबीर को इतने सालों के बाद फिर से एक साथ काम करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं और विक्की कौशल फिर साथ आ रहे हैं। रणबीर और विक्की फिर उन्होंने संजू के साथ जादू बिखेरा।"

End Of Feed