Loveyapa: खुशी कपूर को देख आमिर खान को याद आईं श्रीदेवी, बेटे जुनैद खान की फिल्म पर दिया ऐसा रिएक्शन

Aamir Khan's Reaction on Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म लवयापा जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला गाना भी जारी किया जा चुका है। अब फिल्म को लेकर आमिर ने अपना रिएक्शन दिया है।

Aamir Khan on Loveyapa movie

Aamir Khan's Reaction on Loveyapa: मच अवेटेड फिल्म लवयापा में जुनैद खान और खुशी कपूर सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के टाइटल ट्रैक ने सभी का दिल जीत लिया है। फिल्म के लिए बढ़ते क्रेज के बीच आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को इसके बारे में बात करते हुए देखा गया है। आमिर ने फिल्म में खुशी कपूर और जुनैद खान की जोड़ी को लेकर भी बात की है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि खुशी कपूर में उन्हें कहीं न कहीं श्रीदेवी की छवि नजर आती है। यह भी पढ़ें- बीते 6 सालों में Sajid Khan को कई बार आया था आत्महत्या करने का ख्याल, दर्द बयां करते हुए कहा, 'मीटू के आरोपों ने मुझे...'

बेटे की फिल्म को लेकर क्या बोले आमिर खान?

आमिर खान ने फिल्म पर अपनी पहली राय बताते हुए कहा, 'मैंने इसका रफ कट देखा है और सच कहूं तो मुझे ये फिल्म काफी पसंद आई। ये बहुत मजेदार और एंटरटेनिंग है। आजकल हमारी जिंदगी मोबाइल फोन्स की वजह से काफी बदल गई है, और उससे जुड़ी जो मजेदार बातें होती हैं, वो इसमें दिखाई गई है। सभी एक्टर्स ने बढ़िया काम किया है। जब मैंने फिल्म देखी और खुशी (कपूर) को स्क्रीन पर देखा, तो ऐसा लगा जैसे मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं। वही एनर्जी, वही फील स्क्रीन पर झलक रही थी। मैं खुद श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं।'

लवयापा, एक मॉडर्न रोमांस की दुनिया में सेट है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरा म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने इसे खास बना दिया है। फिल्म न केवल रोमांस को एक नई तरह से दिखाने वाली है, बल्कि नई ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी लॉन्च कर रही है। इस वैलेंटाइन सीजन को खास बनाने के लिए फिल्म लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

End Of Feed