Lucky Ali ने हिंदू भाई-बहनों से मांगी माफी, 'ब्राह्मण' शब्द पर पहले दिया विवादित बयान
lucky ali apologises for controversial statement: जैसा कि हम जानते हैं लकी अली मशहूर एक्टर और कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं। उन्होंने कई बेहतरीन गाने गए हैं लेकिन फिलहाल वो एक विवादित पोस्ट की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो गए हैं। इसी के बाद सिंगर को पोस्ट डिलीट करना पड़ा है और अब उन्होंने माफी भी मांगी है।
lucky ali
क्या है पूरा मामला?
जैसा कि हम जानते हैं लकी अली बहुत लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर सामने रखते हैं। जो पोस्ट लकी अली ने डिलीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा था, '‘ब्राह्मण नाम ‘ब्रह्मा’ से आया और ब्रह्मा अब्राम से… जो कि अब्राहम या इब्राहिम से आया है। ब्राह्मण इब्राहिम अलैहिसलाम के वंशज हैं… सभी राष्ट्रों के पिता… तो सभी लोग एक दूसरे से तर्क किए बिना बस बहस और झगड़ा क्यों करते रहते हैं?' ब्राह्मणों को इब्राहिम का वंशज बताने की वजह से लकी बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। उनको पोस्ट की वजह से भर-भरकर नफरत मिल रही है। इसी की वजह से सिंगर ने माफी जारी की है।
लकी अली ने मांगी माफी
अब लकी अली ने अपनी नई पोस्ट से कभी लोगों से माफी मांगी और अपना उद्देश्य साफ किया है। लकी अली ने लिखा- 'मुझे अपनी पिछली पोस्ट के विवाद का एहसास है। मेरा इरादा किसी के बीच संकट या गुस्सा पैदा करने का नहीं था और मुझे इसका गहरा अफसोस है। मेरा इरादा हम सभी को एक साथ लाने का था लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह सही नहीं है...। जो मेरा मतलब था वो गलत तरीके से पेश किया गया। मेरे शब्दों ने मेरे कई हिंदू भाइयों और बहनों को परेशान किया है। इसके लिए मुझे गहरा खेद है। मैं आप सबसे प्यार करता हूं।'
जैसा कि हम जानते हैं लकी अली मशहूर एक्टर और कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं। उन्होंने कई बेहतरीन गाने गए हैं। लकी अली वो नाम हैं जिनका एक समय में देश में अलग ही क्रेज था लेकिन वक्त बीतते गया और उनका वो फेम बहुत कम हो गया। हालांकि अभी भी वह भारत और विदेशों में लाइव परफॉर्मेंस देते रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited