Maalik: '12वीं फेल' की Medha Shankar के हाथ लगी Rajkummar Rao की एक्शन फिल्म, इस डायरेक्ट ने किया कमाल
Medha Shankar Joins Rajkummar Rao's Maalik: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी हाथ लगी है उसके मुताबिक पुलकित ने अपनी एक्शन मूवी 'मालिक' के लिए राजकुमार राव को कास्ट किया है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ '12वीं फेल' एक्ट्रेस मेधा शंकर (Medha Shankar) लीड रोल में दिखाई देंगी।
Medha Shankar and Rajkummar Rao
Medha Shankar Joins Rajkummar Rao's Maalik: मेधा शंकर ने विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) में लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में मेधा शंकर ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को दीवाना बना दिया। '12वीं फेल' की चर्चा में आज भी तो मेधा शंकर का नाम जरुर आता है। '12वीं फेल' की बड़ी सफलता के बाद अब मेधा शंकर के हाथ एक बड़ी एक्शन फिल्म लग गई है। इस समय जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार मेधा शंकर को जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'मालिक' (Maalik) में देखा जाएगा।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार निर्माताओं ने फिल्म 'मालिक' के लिए '12वीं फेल' एक्ट्रेस मेधा शंकर को चुना है। फिल्म का निर्देशन पुलकित करते दिखाई देंगे। इस एपेहले पुलकित ने भूमि पेडनेकर स्टारर 'भक्षक' को डायरेक्ट किया था। फिल्म में मेधा शंकर और राजकुमार राव की फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए राजकुमार राव ने अपनी फिजिक पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में उन्हें मस्कुलर फिजिक में देखा जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'मालिक' में मेधा शंकर का सॉफ्ट, इंटेलीजेंट और सेंसटिव तरह का रोल होगा। फिल्म की शूटिंग लखनऊ और वाराणसी जैसी लोकेशंस पर सितंबर में शुरू की जाएगी। फिल्म के डायरेक्ट पुलकित चाहते हैं कि फिल्म को 3 महीने के शेड्यूल के भीतर कम्पलीट कर लिया जाए। इसके अलावा राजकुमार के पास हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' भी है, जिसका टीजर मेकर्स ने जारी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Deva OTT Release: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, रिलीज के बाद यहां देख सकते हैं फैंस
Don 3: रणवीर सिंह से दो-दो हाथ करेंगे Vikrant Massey, कन्फर्म हुआ विलेन का रोल
गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर...Rani Chatterjee ने लगाए ठुमके, तारीफ करते हुए फैन्स ने की कमेंट्स की बौछार
अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में इस हसीना ने बनाई जगह, फिल्म में मिला ये खास रोल
SSMB29 से पृथ्वी सुकुमारन का पत्ता कटते ही जॉन अब्राहम ने मारी एंट्री, इस हसीना संग 17 साल बाद करेंगे काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited