Made in Heaven 2 Twitter Review: शाही शादियों के पीछे छिपे गहरे सच को दिखाने में कामयाब हुई सीरीज, देखें फैंस ने कैसे दिए रिव्यू
Made in Heaven 2 Twitter Review: सीजन वन के चाहने वाले फैंस को इस सीजन में कुछ कमी नजर आ रही हैं तो वहीं इस बार बड़ी स्टार कास्ट में मृणाल ठाकुर को लिया गया है। आइए जानते हैं फैंस को कैसा लगा मेड़ इन हेवन का दूसरा सीजन
Made in Heaven 2 Twitter Review
Made in Heaven 2 Twitter Review: शोभिता धूलिपाला ( Sobhita Dhulipala) और अर्जुन माथुर ( Arjun Mathur) स्टार सीरीज मेड इन हेवन ( Made in Heaven) का दूसरा सीजन फैंस के बीच आ गया। शादी, रिश्ते, ड्रामा और सोशल मैसेज से भरी ये सीरीज पूरे चार साल बाद अमेजन प्राइम पर लौटी है। इस बार शो में कुछ नए किरदार की एंट्री हुई है जो कहानी को और ज़्यादा दिलचस्प बनाती है। सीरीज का निर्देशन रीमा कागती, अलंकृता श्रीवास्तव, नित्या मेहरा और नीरज घेवान ने किया है।
सिरीज में शोभिता, करण के साथ जिम सर्भ, मोना सिंह, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा और त्रिनेत्रा नजर आ रहे हैं। सिरीज को 09 अगस्त को रिलीज किया है। जिसके देखने के बाद फैंस अपने रिवेव शेयर कर रहे हैं। सीजन वन के चाहने वाले फैंस को इस सीजन में कुछ कमी नजर आ रही हैं तो वहीं इस बार बड़ी स्टार कास्ट में मृणाल ठाकुर को लिया गया है। फैंस को इस सीजन की कहानी कैसी लगी आइए जानते हैं कैसा लगा मेड़ इन हेवन का दूसरा सीजन
एक फैन ने अपना ट्विटर रिव्यू लिखते हुए कहा है कि यह सीरीज ड्रामा, ह्यूमर और मनोरंजन से भरपूर है। तो वहीं एक फैन ने लिखा है कि ये सीरीज वन टाइम वॉच है, इसे देखने के बाद आप रिश्तों के पीछे की असलियत जान पाओगे। कुछ फैंस को बड़े-बड़े एपिसोड ने बोर कर दिया तो कुछ फैंस को तारा और करण की जोड़ी कमाल की लगी। यहाँ देखें फैंस रिव्यू
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited