बाप की मौत के छः दिन बाद ही प्रियंका चोपड़ा ने रखी थी मां के जन्मदिन की पार्टी, जॉन अब्राहम को रातों-रात घुमाया था फोन
Madhu Chopra Recall time When Priyanka Chopra Host Birthday Party: प्रियंका चोपड़ा की मां मधू चोपड़ा ने बताया कि उनकी बेटी ने पापा की मौत के कुछ दिन बाद ही जन्मदिन की पार्टी रखी थी। सभी रिश्तेदारों ने प्रियंका को भला-बुरा भी कहा था। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

Madhu Chopra Recall time When Priyanka Chopra Host Birthday Party
Madhu Chopra Recall time When Priyanka Chopra Host Birthday Party: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) की मां मधू चोपड़ा( Madhu Chopra) एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी के बारे में बात करती नजर आई। इसमें से मधू की कुछ क्लिप्स वायरल भी हो रही है। इंटरव्यू के दौरान मधू चोपड़ा ने बताया कि उनके पति की मौत के कुछ ही दिन बाद प्रियंका ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उसे भला-बुरा कह रहा था। प्रियंका चोपड़ा ने पापा की मौत का दर्द भुलाकर मां की खुशी के लिए पार्टी रखी थी।
मधू चोपड़ा( Madhu Chopra) लेहरेन रेट्रो के साथ इंटरव्यू में बताती हैं कि 10 जून को प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) के पिता की मौत हुई थी और उसके छः दिन बाद मेरा जन्मदिन था। हर कोई गम में डूबा हुआ था और रो रहा था। लेकिन प्रियंका ने फैसला किया कि वह मेरा जन्मदिन मनाएगी। प्रियंका ने मेरे जन्मदिन की पार्टी रखी, सजावट की, डीजे को बुलाया और शानदार आयोजन किया। प्रियंका जानती थी कि मुझे जॉन अब्राहम बहुत पसंद है उसने रातों-रात जॉन को पार्टी का न्योता दिया। प्रियंका के इस फैसले के हर कोई खिलाफ था, सब उसे ताने दे रहे थे कि बाप के जाने के बाद वह खुशी मना रही है।
प्रियंका चोपड़ा ने क्यों होस्ट की थी पार्टी
प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि पापा यही चाहते थे कि हम सब खुश रहे और मैं उनकी खुशी के लिए ही सबकुछ कर रही हूँ। वह मेरी मां को ऐसे देखकर जरूर खुश होंगे। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा साल 2013 में गुजर गए थे। वह लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, 62 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Sikandar VS L2: Empuraan: सलमान खान संग क्लैश पर पृथ्वीराज सुकुमारन का बड़ा बयान, बोले 'क्लैश की कोई बात ही...'

हंसल मेहता की फिल्म में साथ नजर आएंगे करीना-सैफ? डायरेक्टर ने सच से उठाया पर्दा

Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, फैंस के बुरे बर्ताव पर बोले- कलाकार मर्यादा में रहे और जनता

Inside Photos: सुनिता कपूर की बर्थडे पार्टी में रवीना टंडन ने जमाया रंग, अनिल कपूर के स्टाइल ने खींचा ध्यान

BALH Naya Season: शिवांगी जोशी को हर्षद संग रोमांस करता देख कुशाल टंडन ने दिया रिएक्शन, पोस्ट में निकाला दिल का गुबार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited