आर्थिक तंगी के कारण मधुर भंडारकर की छूट गई थी पढ़ाई, सेक्स वर्कर, अंडरवर्ल्ड को बेचते थे कैसेट

Madhur Bhandarkar on his struggles: बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने बताया कि संघर्ष के दिनों में उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए हैं। वह कभी साइकिल में वीडियो कैसेट बेचा करते थे। मधुर भंडारकर के अनुसार उन्होंने सेक्स वर्कर से लेकर अंडरवर्ल्ड के लोगों को भी कैसेट बेचे थे। जानिए क्या कहा मधुर भंडारकर ने।

आर्थिक तंगी के कारण मधुर भंडारकर की छूट गई थी पढ़ाई, सेक्स वर्कर, अंडरवर्ल्ड को बेचते थे कैसेट
मुख्य बातें
  • मधुर भंडारकर ने अपने संघर्षों के दिनों को याद किया है।
  • मधुर भंडारकर ने बताया कि वह वीडियो कैसेट बेचा करते थे।
  • मधुर भंडारकर के मुताबिक उन्होंने सेक्स वर्कर को कैसेट बेचे थे।

Madhur Bhandarkar on doing odd jobs: फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने चांदनी बार, पेज 3, फैशन, हीरोइन जैसी कई रिएलिस्टिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। मधुर भंडारकर की फिल्म बबली बाउंसर हाल ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। मधुर भंडारकर ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई छूटने के बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए हैं। मधुर भंडारकर मुंबई में कभी वीडियो कैसेट बेचा करते थे।

मधुर भंडारकर ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'कुछ परिस्थितियों के कारण हमारे परिवार को गरीबी झेलनी पड़ी। मैं स्कूल नहीं जा सकता। मैंने बेहद कम उम्र में छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए थे। साल 1983-84 में वीडियो कैसेट ट्रेंड में आना शुरू हो गया था। मुझे लगा ये अच्छा बिजनेस हो सकता है। मैं एक जगह से 10 रुपए में कैसेट खरीदता था और 30 रुपए में बेचा करता था। साल 1982 में मैंने बतौर डिलीवरी बॉय काम किया। तीन-चार महीने तक, मैं कैसेट डिलीवर किया करता था। इसके बाद मैंने अपना बिजनेस शुरू कर दिया। पैसा आने लगा, मैं घर-घर जाकर कैसेट बेचने लगा।'

सेक्स वर्कर को बेचे कैसेट

मधुर भंडारकर आगे कहते हैं, 'मैंने साइकल से शुरू किया, इसके बाद स्कूटर खरीदा था। तीन साल तक मैंने सेक्स वर्कर, बीयर बार की लड़कियों, अंडरवर्ल्ड समेत हर तरह के लोगों को कैसेट बेचे, चाहे वह बड़ी-बड़ी इमारत हो, बंगले हो या फिल्म झुग्गी झोपड़ी हो, बॉलीवुड के लोग या फिर पुलिसवाला हो। मैंने सुभाष घाई, राज सिप्पी और मिथुन चक्रवर्ती के घर जाकर कैसेट बेचे। मिथुन दा को आज मुझ पर गर्व है और वह कहते हैं कि उन्हें यकीन नहीं होता है कि मैं वही बच्चा हूं जो मुझे कैसेट देता था। उनकी वाइफ बहुत अच्छी लेडी हैं। मुझे जब भी पैसों की जरूरत हुई। उन्होंने मुझे एडवांस पेमेंट दिया।'

कुछ साल के बाद, वीडियो कैसेट बहुत कॉमन हो गई थी। ऐसे में मधुर भंडारकर का बिजनेस बंद हो गया। इसके बाद वह जींस में जिप लगाया करते थे। कुछ वक्त बाद वह अपनी बहन के साथ मस्कट चले गए थे। उन्होंने वहां कई फैक्ट्री में काम किया और बाद में दुबई चले गए। कुछ वक्त बाद मधुर भंडारकर मुंबई वापस लौटे और बॉलीवुड सेट में असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited