आर्थिक तंगी के कारण मधुर भंडारकर की छूट गई थी पढ़ाई, सेक्स वर्कर, अंडरवर्ल्ड को बेचते थे कैसेट

Madhur Bhandarkar on his struggles: बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने बताया कि संघर्ष के दिनों में उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए हैं। वह कभी साइकिल में वीडियो कैसेट बेचा करते थे। मधुर भंडारकर के अनुसार उन्होंने सेक्स वर्कर से लेकर अंडरवर्ल्ड के लोगों को भी कैसेट बेचे थे। जानिए क्या कहा मधुर भंडारकर ने।

मुख्य बातें
  • मधुर भंडारकर ने अपने संघर्षों के दिनों को याद किया है।
  • मधुर भंडारकर ने बताया कि वह वीडियो कैसेट बेचा करते थे।
  • मधुर भंडारकर के मुताबिक उन्होंने सेक्स वर्कर को कैसेट बेचे थे।

Madhur Bhandarkar on doing odd jobs: फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने चांदनी बार, पेज 3, फैशन, हीरोइन जैसी कई रिएलिस्टिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। मधुर भंडारकर की फिल्म बबली बाउंसर हाल ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। मधुर भंडारकर ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई छूटने के बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए हैं। मधुर भंडारकर मुंबई में कभी वीडियो कैसेट बेचा करते थे।

मधुर भंडारकर ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'कुछ परिस्थितियों के कारण हमारे परिवार को गरीबी झेलनी पड़ी। मैं स्कूल नहीं जा सकता। मैंने बेहद कम उम्र में छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए थे। साल 1983-84 में वीडियो कैसेट ट्रेंड में आना शुरू हो गया था। मुझे लगा ये अच्छा बिजनेस हो सकता है। मैं एक जगह से 10 रुपए में कैसेट खरीदता था और 30 रुपए में बेचा करता था। साल 1982 में मैंने बतौर डिलीवरी बॉय काम किया। तीन-चार महीने तक, मैं कैसेट डिलीवर किया करता था। इसके बाद मैंने अपना बिजनेस शुरू कर दिया। पैसा आने लगा, मैं घर-घर जाकर कैसेट बेचने लगा।'

सेक्स वर्कर को बेचे कैसेट

End Of Feed