Madhuri Dixit ने मां की मृत्यु के बाद किया पहला पोस्ट, बोलीं 'आप हमारी यादों में जिंदा...'
Madhuri's post for her mom: बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी मां को श्रद्धांजलि दी है। माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि वो अपनी मां की जिंदगी को यादों के माध्यम से जिंदा रखेंगी। माधुरी दीक्षित के पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और उनका गम साझा कर रहे हैं।
Madhuri Dixit ने मां की मृत्यु के बाद किया पहला पोस्ट, बोलीं 'आप हमारी यादों में जिंदा...'
Madhuri's post for her mom: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने बीते वीकेंड अपनी मां को खो दिया। अदाकारा माधुरी दीक्षित मां को खोने के बाद काफी दुखी हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। माधुरी दीक्षित ने कुछ देर पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दुख फैंस के साथ भी साझा किया है और अपनी मां को याद किया है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करके लिखा है कि वो भले ही इस दुनिया से चली गई हैं लेकिन वो उनकी यादों में जिंदा रहेंगी।
माधुरी दीक्षित ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'यह मेरी पहली सुबह थी, जब मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं। यह बहुत दुखद है। उन्होंने हमें जिंदगी को सेलीब्रेट करना सिखाया। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे, वो हमारी यादों में जिंदा रहेंगी। उनका मजाकिया अंदाज, पॉजिटिव नेचर और व्यक्तित्व हर किसी को अपनी ओर खींचता था। हम उनकी जिंदगी को अपनी यादों में जिंदा रखेंगे और उसे सेलीब्रेट करेंगे। ओम शांति।'
अदाकारा माधुरी दीक्षित के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं और उनका गम साझा कर रहे हैं। अदाकारा मौनी रॉय ने कमेंट में लिखा है, 'हमें आपकी मां की मृत्यु का दुख है मैम... हमारी तरफ से आपको प्यार।' माधुरी दीक्षित की दोस्त रवीना टंडन ने लिखा है, 'भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ओम शांति।' माधुरी दीक्षित के पोस्ट पर संजय कपूर से लेकर दिया मिर्जा समेत कई कलाकारों ने रिएक्ट किया है और उनका गम साझा किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
राजामौली ने तेलुगू सिनेमा में 7 लोगों को पद्म अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी, भड़के फैंस ने कहा-आप भारतीय नहीं हैं?
लव रंजन-शशांक खेतन को है नए चेहरों की तलाश, रॉम-कॉम फिल्मों के किंग बनाएंगे दोस्ती पर फिल्म
VD14: शुरू हुआ विजय देवरकोंडा की फिल्म का काम, डायरेक्टर ने दिखाई मूवी सेट की पहली झलक
एसएस राजामौली ने SSMB29 की शूटिंग से पहले लिया बड़ा फैसला, अपनाया नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट
Kannappa: त्रिपुंड लगाए प्रभास का शिव अवतार आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited