Madhuri Dixit ने याद किया Rajinikanth के साथ इस फिल्म का किस्सा, फोटो शेयर कर कहा- आज भी याद हैं वो दिन

Madhuri Dixit with Rajinikanth: माधुरी दीक्षित ने सुपरस्टार रजनीकांत और पति श्रीराम नेने के साथ मैच की तस्वीर शेयर करते हुए एक किस्सा साझा किया है। एक्ट्रेस ने 1987 में रिलीज अपनी फिल्म उत्तर-दक्षिण की यादें ताजा की।

Madhuri Dixit with Rajinikanth

Madhuri Dixit with Rajinikanth: बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत( Rajinikanth) से मिली। एक्ट्रेस ने भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में अपने पति श्रीराम नेने और रजनीकांत के साथ तस्वीर खींची, इस फोटो को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद अलग अंदाज में शेयर किया है। रजनीकांत के साथ अपनी फिल्म उत्तर-दक्षिण का किस्सा साझा करते हुए माधुरी दीक्षित ने ये पोस्ट की है।

माधुरी दीक्षित ने सुपरस्टार रजनीकांत और पति श्रीराम नेने के साथ मैच की तस्वीर शेयर करते हुए एक किस्सा साझा किया है। एक्ट्रेस ने 1987 में रिलीज अपनी फिल्म उत्तर-दक्षिण की यादें ताजा की। माधुरी दीक्षित ने पोस्ट करते हुए लिखा -" कह दो उत्तर वालों से दक्षिण वाले आ गए ” ये हमारी फिल्म उत्तर दक्षिण का गाना था। मुझे याद है कि शूटिंग के दौरान रजनीकांत जी हमेशा मुझसे मराठी में बात करते थे और जब भी हम मिलते हैं, वह हमेशा उत्तर दक्षिण को याद करते हैं। क्या प्रेरणा और क्या इंसान रजनीकांत जी थलाइवर से मिलना शानदार रहा। मैं हमेशा आश्चर्यचकित रह जाती हूँ कि वह कितने दयालु, विनम्र और आदरणीय है।

बता दें कि 1987 में आई फिल्म उत्तर-दक्षिण में माधुरी दीक्षित , सुपरस्टार रजनीकांत और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था। इस फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला था।

End Of Feed