Maja Ma: रिलीज को तैयार माधुरी दीक्षित की 'माजा मा', जानें कैसे और कहां देख सकते हैं आप
Maja Ma Release: माधुरी दीक्षित, गजराज राव स्टारर ‘मजा मा’ 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। डिजिटल स्ट्रीमिंग एप अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देखा जा सकता है।
Maja Ma when and where to watch: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी माधुरी दीक्षित, जल्द ही अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं। बता दें कि माधुरी दीक्षित, गजराज राव स्टारर ‘मजा मा’ कल यानी की 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। डिजिटल स्ट्रीमिंग एप अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की घोषणा की। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, तभी से फिल्म को काफी सकारात्मक रिव्यूज मिल रहे हैं।
इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म में शादी, शादी वाले घर के हंगामे और दो बिल्कुल अलग परिवारों के मिलन की कहानी बताई जाएगी। और फिल्म में माधुरी का किरदार उनके फैंस के लिए एकदम नया सा होने वाला है। मजा मा एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में माधुरी और गजराज के साथ, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रित्विक भौमिक, रजित कपूर, शीबा चड्ढा समेत कई बेहतरीन कलाकार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
संबंधित खबरें
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
अमृतपाल बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित ये अमेजन प्राइम की ओरिजिनल पिक्चर है। फिल्म की कहानी एक मां के किरदार के आसपास घूमती है। जो न चाहते हुए भी अपने बेटे की शादी में रुकावट बनकर खड़ी हो जाती है। और समाज के सवालों के सामने आवाज बुलंद करती नजर आती है। फिल्म में कई नए पुराने सितारे एक साथ धमाल मचाते दिखेंगे। फिल्म में माधुरी मुख्य किरदार में होंगी। एक्टिंग के साथ ही बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कई हिट गानों पर कमर मटकाती भी नजर आएंगी।
क्यों माधुरी के लिए खास है ये फिल्म
मजा मा में काम करने का अनुभव माधुरी के लिए बहुत स्पेशल रहा है। फिल्म की बात करते हुए वे कहती हैं कि कैसे इस कहानी में एक सच्चाई है, एक अपनापन है। जो खासकर हमारे आसपास के बहुत साधारण परिवारों को, लोगों को और समाज को मद्देनजर रखते हुए बनाई गई है। वे कहती हैं, ‘बात रिश्तों की है, ये एक ऐसी चीज है जो लंबे समय तक दर्शकों के साथ रहेगी। ये आकर्षक है लेकिन उपदेशात्मक नहीं है।’ माधुरी ने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया है। और मजा मा फिल्म में काम करने का अनुभव उनके दिल के काफी करीब है।
माधुरी का सक्सेस मंत्रा
एक फिल्म फेस्टिवल में बात करते हुए, माधुरी ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की बात की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी मां ने उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया था। ‘मेरी मां ने मुझसे हमेशा हर काम में अपना पूरा जोर लगाने को कहा है। उनका मुझमें विश्वास ही था, जिसने हमेशा मुझे और अच्छा करने का जज्बा दिया। मुझे हर चीज में सपोर्ट किया।’
अपने फिल्मी सफर की कहानी बताते हुए वे कहती हैं, ‘मैंने फिल्म जगत में बहुत जल्दी ही कदम रख दिया था। और मैं अपने इस फैसले पर कई बार सवाल भी उठाती थी, क्योंकि उस वक्त चीजें सही नहीं थी। लेकिन फिर भी मैंने अच्छा काम करने में अपना सब कुछ लगा दिया। और जिसके परिणामस्वरूप ‘तेजाब’ रातों रात एक ब्लॉकबस्टर के रूप में सामने आई। इसलिए मैं सबसे कहना चाहती हूं कि, कई बार चीजें सही होने में जरूरत से ज्यादा वक्त अवश्य लेती हैं। लेकिन अगर आप खुद को बेहतर करते जाएंगे, लगातार अच्छा काम करेंगे तो जरूर सफल होंगे।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited