Maja Ma: रिलीज को तैयार माधुरी दीक्षित की 'माजा मा', जानें कैसे और कहां देख सकते हैं आप

Maja Ma Release: माधुरी दीक्षित, गजराज राव स्टारर ‘मजा मा’ 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। डिजिटल स्ट्रीमिंग एप अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देखा जा सकता है।

Maja Ma when and where to watch: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी माधुरी दीक्षित, जल्द ही अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं। बता दें कि माधुरी दीक्षित, गजराज राव स्टारर ‘मजा मा’ कल यानी की 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। डिजिटल स्ट्रीमिंग एप अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की घोषणा की। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, तभी से फिल्म को काफी सकारात्मक रिव्यूज मिल रहे हैं।

इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म में शादी, शादी वाले घर के हंगामे और दो बिल्कुल अलग परिवारों के मिलन की कहानी बताई जाएगी। और फिल्म में माधुरी का किरदार उनके फैंस के लिए एकदम नया सा होने वाला है। मजा मा एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में माधुरी और गजराज के साथ, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रित्विक भौमिक, रजित कपूर, शीबा चड्ढा समेत कई बेहतरीन कलाकार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

End of Article
Kuldeep Raghav author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज