Sridevi संग राइवलरी पर बोलीं माधुरी दीक्षित, डांसिंग क्वीन के साथ कॉम्पिटीशन पर भी तोड़ी चुप्पी

Madhuri Dixit and Sridevi Rivalry: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ राइवलरी की खबरें काफी सामने आती थीं। श्रीदेवी के निधन के बाद माधुरी ने अपने डांस के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया था। हालांकि अब भूल भुलैया 3 एक्ट्रेस ने इन खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Madhuri Dixit on Rivalry with Sridevi

Madhuri Dixit on Rivalry with Sridevi

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Madhuri Dixit and Sridevi Rivalry: 90 के दशक की बॉलीवुड की दो सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स की वजह से जानी जाती हैं। दोनों हसीनाएं एक साथ काफी कम ही नजर आई हैं, दोनों ने किसी फिल्म में भी स्क्रीन शेयर नहीं की है। दोनों की राइवलरी को लेकर भी कई खबरें सामने आती रहती थी। साल 24 फरवरी 2024 को श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर दुनियाभर के फैंस ने शोक प्रकट किया था। अब हाल ही में माधुरी दीक्षित ने इसको लेकर खुलकर बात की है, उन्होंने श्रीदेवी को बात करते हुए कहा कि उनसे मन में दिवंगत एक्ट्रेस के लिए काफी इज्जत है। उन्होंने यह भी माना कि श्रीदेवी से मिलने जुलने या उनसे बात करने का माधुरी को मौका नहीं मिल पाया। यह भी पढ़ें- Lady Singham: रोहित शेट्टी ने कन्फर्म की अपनी अगली कॉप्स यूनिवर्स मूवी, सिंघम अगेन के बाद दीपिका पर चलाएंगे दाव

माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी रमेश सिप्पी की ज़मीन (1987) में एक साथ दिखाई देने वाली थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हुई। न्यूज 18 के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, माधुरी ने अपने करियर पर विचार करते हुए कहा कि प्रोफेशनली कभी भी श्रीदेवी के साथ उन्होंने काम नहीं किया।

हालांकि उन्होंने श्रीदेवी की तारीफ करते हुए कहा, 'हम दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान था। एक अभिनेत्री के रूप में मेरे मन में उनके लिए सम्मान था क्योंकि उन्होंने कई भाषाओं में काम किया, जो बेहतरीन था और वह उनमें सफल रहीं। वह भी मेरे लिए बहुत प्यारी थी।' बता दें कि माधुरी ने पुकार (2000) में काम किया, जो कि श्रीदेवी और बोनी कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म थी, लेकिन प्रोजेक्ट के दौरान श्रीदेवी से उनकी काफी कम ही मुलाकात हुई। एक ही फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें सेट पर जुड़ने के ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने कहा, 'हमें वास्तव में ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited