Maharashtra Election 2024: अक्षय कुमार को बुजुर्ग ने घेरा, खराब टॉयलेट की शिकायत करते हुए बोले 'वो सड़ गया है...'

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कुछ देर पहले वोट डालने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्हें एक बुजुर्ग ने पकड़ लिया। असल में अक्षय कुमार ने कुछ वक्त पहले महाराष्ट्र में टॉयलेट के निर्माण कराए थे, जिनमें से कुछ अच्छी अवस्था में नहीं हैं। बुजुर्ग ने अक्षय कुमार से इसी की शिकायत की और कहा कि वो अपने इलाके के टॉयलेट का मेंटेनेंस कर रहा है।

Akshay Kumar cast vote on maharas

Akshay Kumar cast vote on maharas

बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार सुबह-सुबह वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात एक बुुजुर्ग से हुई। ये बुजुर्ग अभिनेता अक्षय कुमार के पास एक खास शिकायत लेकर आया था, जिसे सुनकर खुद खिलाड़ी कुमार हैरान रह गए। अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ वक्त पहले महाराष्ट्र में कुछ टॉयलेट बनवाए थे, ताकि आम लोगों को परेशानियों से दो-चार न होना पड़े। वक्त के साथ इन टॉयलेट का रख रखाव ठीक ढंग से नहीं हुआ, जिस कारण ये खराब होने लगे हैं। ये बुजुर्ग अक्षय कुमार के पास इसी शिकायत को लेकर आया था। अक्षय कुमार ने न केवल बुजुर्ग की बात सुनी बल्कि शालीनता से सभी सवालों के जवाब भी दिए। आप अक्षय कुमार और बुजुर्ग का वीडियो नीचे देख सकते हैं:

लम्बे समय के बाद अक्षय कुमार ने डाला वोट

अभिनेता अक्षय कुमार भारतीय नागरिक के रूप में पैदा हुए थे लेकिन समय की मार उन पर ऐसी पड़ी कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले ली थी। लम्बे समय तक अक्षय कुमार कनाडा के नागरिक थे, जिस कारण उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता था। अक्षय कुमार ट्रोलिंग से इस कदर परेशान हुए कि उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया और एक बार फिर से भारतीय नागरिक बने। भारतीय नागरिक बनने के बाद अक्षय कुमार पहली बार वोटिंग करने के पहुंचे हैं।

सिंघम अगेन में नजर आए थे अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार कुछ दिनों पहले सिंघम अगेन में नजर आए थे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने बनाया था और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। फिल्म सिंघम अगेन में अक्षय कुमार के काम की काफी तारीफ हो रही है। दर्शकों ने उनका कैमियो काफी एन्जॉय किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited