Aishwarya Rai ने चोट लगने के बाद भी किया वोट, भारी सुरक्षा के बीच पोलिंग स्टेशन पहुंचे Salman Khan

Aishwarya Rai Bachchan Vote Even After Injured: ऐश्वर्या राय बच्चन ने चोटिल होने के बाद भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में वोट करने के लिए पहुंचीं। तो वहीं सलमान खान भी भारी सुरक्षा के बीच अपना अनमोल वोट देने के लिए पहुंचे। ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Stars Cast Vote

Stars Cast Vote

Aishwarya Rai Bachchan Vote Even After Injured: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स खूब वायरल हुई, जिसमें दोनों के बीच अनबन की बातें बताई जा रही थी। लेकिन ये बातें महज अफवाह ही साबित हुईं। अब इन सब के बीच अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नया वीडियो सामने आ रहा है। ऐश्वर्या राय बच्चन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में वोटिंग करने के लिए पहुंचीं थी। इस दौरान एक्ट्रेस के हाथ में चोट लगी हुई नजर आईं। ऐश्वर्या राय बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ऐश्वर्या राय बच्चन को लगी चोट

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का अभी हाल में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के वोटिंग सेंटर से एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में एक्ट्रेस के हाथ में चोट लगी हुई नजर आ रही है। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद पैप्स को हाय भी करती नजर आईं। ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ पर लगी चोट को देखने के बाद फैंस काफी उदास नजर आए। वीडियो पर कमेंट करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन के कई फैंस ने चिंता जाहिर की।

सलमान खान-शाहरुख खान डाला वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड के कई स्टार्स वोट करते नजर आए। रणबीर कपूर से लेकर चंकी पांडे तक कई स्टार्स पोलिंग सेंटर पर दिखे। लेकिन हर किसी सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का इंतजार था। इसी बीच सलमान खान भी भारी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंचे। सलमान खान इस दौरान कूल लुक में नजर आए। सलमान खान अलावा शाहरुख खान अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान नजर आए। शाहरुख खान और सलमान खान को देखने के वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited