Mahesh Babu: पिता की प्रार्थना सभा में इमोशनल हो गए महेश बाबू! एक्टर के चाहने वालों ने दी अंतिम विदाई

Mahesh Babu Father Krishna Prayer Meet: साउथ के सुपर स्टार कृष्णा के निधन की खबर ने यकीनन सभी को शॉक में डाल दिया है। महेश बाबू कृष्णा के निधन के बाद आज उनके लिए एक प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई है, जिसके परिवार और फैमिली के कई लोग शामिल हुए हैं।

Mahesh Babu Father Krishna Prayer Meet

मुख्य बातें
  • महेश बाबू के पिता की प्रार्थना सभा आयोजित हुई।
  • कृष्मा के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है।
  • सुपरस्टार कृष्णा का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है।

Mahesh Babu: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के लिए यह साल यकीनन दुखों से भरा रहा है। पहले उन्होंने अपना भाई खोया, फिर मां को खोया अब उनके पिता शिवा रामा कृष्णा (Mahesh Babu Father Death) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। साउथ के सुपर स्टार कृष्णा ने 15 नवंबर के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। करीब पांच दशकों तक तेलुगु सिनेमा पर राज करने वाले कृष्णा के निधन से पूरी इंडस्ट्री में है। तेलुगु स्टार महेश बाबू और उनकी फैमिली समेत, इंडस्ट्री के कई लोग आज दिवंगत एक्टर कृष्णा की प्रार्थना सभा में शामिल हुए हैं। प्रार्थना सभा के दौरान ही महेश बाबू इमोशनल हो गए।

संबंधित खबरें

पिता की प्रार्थना सभा में इमोशनल हुए महेश बाबू

संबंधित खबरें

इस साल लगातार अपनो को खोने के बाद पिता के निधन ने महेश बाबू इमोशनली काफी टूट गए हैं। इस बीच उन्होंने आज 18 नवंबर को अपने पिता के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की है। इस प्रार्थना सभा में परिवार के लोगों के साथ ही इंडस्ट्री की कई हस्तियां भी शामिल हुई है। सभी लोग परिवार को संवेदना देते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच प्रार्थना सभी की वायरल फोटो में महेश बाबू काफी इमोशनल होते भी दिखाई दे रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed