महेश भट्ट ने रणबीर कपूर को बताया दुनिया का बेस्ट फादर, बोले- 'Raha को करते हैं मां जैसे प्यार'
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अपने दामाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को दुनिया का बेस्ट फादर बताया है। महेश ने कहा कि रणबीर राहा को मां की तरह प्यार करते हैं। अपने ससुरजी से तारीफ सुनकर एक्टर ने कहा उन्होंने ये बातें तो मुझे सामने से भी नहीं बोली।
Mahesh Bhatt and Ranbir Kapoor (credit pic: instagram)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल (Animal) के प्रमोशन में बिजी है। एक्टर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ इंडियन आइडल के सेट पर प्रमोशन के लिए पहुंचे। शो पर रणबीर-रश्मिका ने कंटेस्टेंट्स को परफॉर्मेंस को जमकर एन्जॉय किया। शो पर महेश भट्ट का स्पेशल वीडियो मैसेज दिखाया गया। वीडियो में महेश ने कहा कि रणबीर इस दुनिया के बेस्ट फादर हैं। एक्टर इस दौरान थोड़ा इमोशनल हो गए। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया से विजय कब करने वाले हैं शादी? बोले- इसका जवाब तो मैं मां को भी नहीं देता हूं
वीडियो में महेश भट्ट कहते हैं, आलिया जिसको मैं एक मिरकल मानता हूं। वो कहती हैं कि रणबीर इस देश का सबसे बेहतरीन एक्टर है। मगर मैं रणबीर को दुनिया को सबसे बेहतरीन बाप मानता हूं। जब वो राहा को देखता हैं काश उसकी आंखों का एक्सप्रेशन आप लोग देख पाए। उनकी माताजी नीतू कहती हैं कि ऐसा प्यार तो माए ही अपनी बच्चियों से करती हैं, जो रणबीर करता है राहा से। मैं बहुत ही गर्व महसूस करता हूं कि रणबीर मेरा दामाद है।
महेश भट्ट ने रणबीर को बताया दुनिया का बेस्ट फादर
रणबीर थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं कि इतनी तारीफ तो उन्होंने मेरी सामने से भी नहीं की। थैंक्यू इंडियन आइडल इतने प्यारे सरप्राइज के लिए। रणबीर और आलिया ने साल 2022 में शादी की थी। शादी के कुछ ही महीने बाद आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था। 6 नवंबर को आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited