RRKPK Review: बॉलीवुड सितारों ने की रॉकी और रानी की जमकर तारीफ, महेश भट्ट ने कहा- " आलिया का फैन हो गया हूं "

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani (RRKPK) Movie Review and Celebrity Reaction: करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखने के बाद गौरी खान, महेश भट्ट , सोनी राजदान, मलाइका अरोड़ा , महीप कपूर और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर किया। आइए जानते हैं स्टार्स ने क्या कहा

Rocky aur Rani Ki Prem Kahani Celebrity Reaction

Rocky aur Rani Ki Prem Kahani Celebrity Reaction

RRKPM Celebrity Reaction: करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग की गई जहां फिल्म किरदारों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स गौरी खान ( Gauri Khan) , अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) , विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) , महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt) सहित कई कलाकार शामिल हुए। सबने मिलकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का लुफ्त उठाया इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद उसका रिव्यू भी फैंस के साथ शेयर किया । करण जौहर की फिल्म देखने के बाद गौरी खान, महेश भट्ट , सोनी राजदान, मलाइका अरोड़ा , महीप कपूर और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर किया। आइए जानते हैं स्टार्स ने क्या कहा

अभिषेक बच्चन ने फिल्म पर अपना रिव्यू देते हुए कहा मेरा भाई करण जौहर अब वापिस आ गया है। यह एक फैमिली एंटरटेनमेंट मूवी है जिसे सभी को देखना चाहिए था। अभिषेक ने आगे कहा कि आप सभी इसी फ्राइडे सिनेमाघर में जाकर फिल्म जरूर देखें।

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ( Soni Razdan) ने अपनी बेटी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक फूल फैट एंटरटेनर है। रॉकी और रानी दोनों की जोड़ी कमाल की है। साथ ही आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt) ने भी अपनी बेटी की फ़िल्म का रिव्यू देते हुए कहा कि " आलिया भट्ट का फैन हो गया हूं, कमाल की फिल्म है"

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ( Gauri Khan) ने रॉकी और रानी को 5 स्टार दिए हैं वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी मूवी को शानदार बताते हुए पोस्ट किया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और रणवीर आलिया की जोड़ी को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में धर्मेंद्र , जया बच्चन, शबाना आजमी, अनन्या पांडे सहित बड़ी स्टार कास्ट नजर आने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited