Mahima Chaudhary की मां का हुआ निधन, कैंसर को मात देनें के बाद एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़

Mahima Chaudhary mother death: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की मां ने आखिरी सांस ली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मां का बीते कुछ दिन पहले ही निधन हो गया है। मां के निधन के बाद महिमा चौधरी और उनकी बेटी शॉक में हैं।

mahima chaudhary mother passes away

Mahima Chaudhary Mother Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की मां का निधन हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार Mrs चौधरी ने पिछले हफ्ते ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मां का बीते काफी समय से इलाज चल रहा था, इसी दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली है। 'परदेस' फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अभी तक अभी मां के निधन की पुष्टि नहीं की है। परिवार की तरफ से इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मां के निधन के बाद महिमा चौधरी और उनकी बेटी अरियाना चौधरी सदमे में हैं। क्योंकि वह दोनों ही उनसे काफी क्लोज थे, कुछ समय पहले महिमा चौधरी ने अपनी मां संग कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।

महिमा चौधरी की मां का हुआ निधन

हमारे सहयोगी Etimes की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिमा चौधरी की मां का निधन एक लम्बी बीमारी की वजह से हुआ है। उनकी मौत के बाद महिमा चौधरी और उनकी बेटी पूरी तरह से टूट गई हैं। सोशल मीडिया पर भी महिमा चौधरी की मां के निधन की खबर तेजी से वायरल हो रही है, इस बीच फैंस एक्ट्रेस की मां की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और महिमा चौधरी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। महिमा चौधरी ने अभी तक अपनी मां के निधन पर कोई बयान जारी नहीं किया है, सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।

महिमा चौधरी ने दी कैंसर को मात

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने खुद कैंसर को मात दी है, हाल ही में एक्ट्रेस कपिल शर्मा शो पर नजर आने वाली हैं, जहां उन्होंने बताया कि कैंसर से लड़ने में कपिल शर्मा ने उनकी काफी मदद की है। उनकी कॉमेडी ने उन्हें जल्द ही कैंसर को मांत देनें में मदद की है।

End Of Feed