Mahira Khan ने की Shah Rukh Khan की Pathan की तारीफ तो पाकिस्तानियों के तन-बदन में लगी आग, बोले 'चापलूस कहीं की..'

Mahira targeted by Pakistan people for praising Pathan: पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान (Mahira Khan) ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म पठान की तारीफ करके पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। पाकिस्तानी लोग माहिरा खान से इस कारण नाराज हो गए हैं और उन्हें ट्विटर पर चापलूस बता रहे हैं।

Mahira Shah Rukh Khan

Mahira targeted by Pakistan people for praising Pathan: पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान को बॉलीवुड के किंग मिस्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) की तारीफ करना भारी पड़ गया है। माहिरा खान ने एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ क्या कर दी कि उनके देश वाले ही उनके पीछे पड़ गए। पाकिस्तानी लोग लगातार माहिरा खान (Mahira Khan) पर इस कारण निशाना साध रहे हैं और उन्हें चापलूस बता रहे हैं। पाकिस्तानियों का कहना है कि माहिरा खान बॉलीवुड फिल्मों के लिए भारतीय एक्टर्स की तारीफ करती हैं।

संबंधित खबरें

माहिरा खान पर निशाना साधते हुए PMLN लीडर और सांसद डॉ. अफनान उल्लाह खान ने ट्विटर पर लिखा है, 'माहिरा खान के दिमाग में प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद नशे में रहते हैं। इन दोनों को जनता कोसती है। माहिरा के ऊपर तो किताबें लिखी जा सकती हैं। वो चंद पैसों के लिए भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करने से भी बाज नहीं आती हैं।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed