Mahira Khan ने की Shah Rukh Khan की Pathan की तारीफ तो पाकिस्तानियों के तन-बदन में लगी आग, बोले 'चापलूस कहीं की..'
Mahira targeted by Pakistan people for praising Pathan: पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान (Mahira Khan) ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म पठान की तारीफ करके पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। पाकिस्तानी लोग माहिरा खान से इस कारण नाराज हो गए हैं और उन्हें ट्विटर पर चापलूस बता रहे हैं।
Mahira Shah Rukh Khan
Mahira targeted by Pakistan people for praising Pathan: पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान को बॉलीवुड के किंग मिस्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) की तारीफ करना भारी पड़ गया है। माहिरा खान ने एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ क्या कर दी कि उनके देश वाले ही उनके पीछे पड़ गए। पाकिस्तानी लोग लगातार माहिरा खान (Mahira Khan) पर इस कारण निशाना साध रहे हैं और उन्हें चापलूस बता रहे हैं। पाकिस्तानियों का कहना है कि माहिरा खान बॉलीवुड फिल्मों के लिए भारतीय एक्टर्स की तारीफ करती हैं। संबंधित खबरें
माहिरा खान पर निशाना साधते हुए PMLN लीडर और सांसद डॉ. अफनान उल्लाह खान ने ट्विटर पर लिखा है, 'माहिरा खान के दिमाग में प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद नशे में रहते हैं। इन दोनों को जनता कोसती है। माहिरा के ऊपर तो किताबें लिखी जा सकती हैं। वो चंद पैसों के लिए भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करने से भी बाज नहीं आती हैं।'संबंधित खबरें
बता दें पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान को शाहरुख खान बहुत पसंद हैं। माहिरा खान कई बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शाहरुख खान की तारीफ कर चुकी हैं और उनके प्रति अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं। माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम भी किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म रईस ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की थी और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद माहिरा कभी भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आईं। पिछले कुछ समय से भारत-पाकिस्तानी के रिश्ते काफी खराब हैं, जिस कारण भी पाकिस्तानी कलाकार यहां की फिल्मों में दिखाई नहीं देते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited