Truth Reveals: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बेटे अरहान के दोस्त संग गुलछर्रे उड़ा रही हैं मलाइका अरोड़ा? दुनिया के सामने आया सच
Malaika Arora-Rahul Vijay Relationship Rumours: अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का नाम राहुल विजय( Rahul Vijay) के साथ जुड़ रहा है। हर जगह यह अफवाह तेज है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन सभी अफवाहों के बीच मलाइका अरोड़ा के करीबी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
Malaika Arora-Rahul Vijay Relationship Rumours
Malaika Arora-Rahul Vijay Relationship Rumours: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) हाल ही में एपी ढिल्लों( A.P Dhillon) का कॉन्सर्ट एन्जॉय करती नजर आई थी। इस कॉन्सर्ट में मलाइका राहुल विजय( Rahul Vijay) नाम के लड़के के साथ दिखाई दी थी। जैसे ही कॉन्सर्ट की वीडियो सामने आई मलाइका और राहुल का नाम साथ में जुडने लगा। हर जगह यह अफवाह तेज हो गई कि अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) से ब्रेकअप के बाद मलाइका राहुल विजय को डेट कर रही है। इन सभी अफवाहों के बीच मलाइका अरोड़ा के करीबी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का नाम राहुल विजय( Rahul Vijay) के साथ जुड़ रहा है। हर जगह यह अफवाह तेज है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन अफवाहों पर अब मलाइका के करीबी ने जवाब दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में उस व्यक्ति ने बताया कि यह सच नहीं है। राहुल और मलाइका के रिश्ते पर चर्चा करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा भी दिखाया है। उनका कहना है कि ये सब झूठ है, मलाइका सिंगल है और खुश है। राहुल विजय मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट हैं और मलाइका के अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कोई रिश्ता नहीं है यह महज एक अफवाह है।
अर्जुन कपूर से हुआ ब्रेकअप
बॉलीवुड की फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने लंबे समय की डेटिंग के बाद एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि दोनों ने इसे अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है। लेकिन मीडिया को दिए इंटरव्यू में यह साफ किया था कि अब दोनों सिंगल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Azaad Movie Twitter Review: ऑडियंस का दिल छू गई राशा-अमन की केमिस्ट्री, अजय देवगन की एंट्री ने बनाया लोगों का दिन
Priyanka Chopra पहुंची हैदराबाद !! महेश बाबू की 'SSMB29' में एंट्री होने के लोगों ने लगाए कयास
Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Emergency Movie Review: इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू? ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म!
YRKKH Spoiler: अभिरा पर झूठा इल्जाम लगाकर इज्जत तार-तार करेगा अरमान, भरी महफिल में बीवी को बनाएगा भिखारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited