Truth Reveals: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बेटे अरहान के दोस्त संग गुलछर्रे उड़ा रही हैं मलाइका अरोड़ा? दुनिया के सामने आया सच

Malaika Arora-Rahul Vijay Relationship Rumours: अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का नाम राहुल विजय( Rahul Vijay) के साथ जुड़ रहा है। हर जगह यह अफवाह तेज है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन सभी अफवाहों के बीच मलाइका अरोड़ा के करीबी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

Malaika Arora-Rahul Vijay Relationship Rumours

Malaika Arora-Rahul Vijay Relationship Rumours: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) हाल ही में एपी ढिल्लों( A.P Dhillon) का कॉन्सर्ट एन्जॉय करती नजर आई थी। इस कॉन्सर्ट में मलाइका राहुल विजय( Rahul Vijay) नाम के लड़के के साथ दिखाई दी थी। जैसे ही कॉन्सर्ट की वीडियो सामने आई मलाइका और राहुल का नाम साथ में जुडने लगा। हर जगह यह अफवाह तेज हो गई कि अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) से ब्रेकअप के बाद मलाइका राहुल विजय को डेट कर रही है। इन सभी अफवाहों के बीच मलाइका अरोड़ा के करीबी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का नाम राहुल विजय( Rahul Vijay) के साथ जुड़ रहा है। हर जगह यह अफवाह तेज है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन अफवाहों पर अब मलाइका के करीबी ने जवाब दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में उस व्यक्ति ने बताया कि यह सच नहीं है। राहुल और मलाइका के रिश्ते पर चर्चा करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा भी दिखाया है। उनका कहना है कि ये सब झूठ है, मलाइका सिंगल है और खुश है। राहुल विजय मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट हैं और मलाइका के अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कोई रिश्ता नहीं है यह महज एक अफवाह है।

अर्जुन कपूर से हुआ ब्रेकअप

End Of Feed