Malaika Arora ने एक्स हसबैंड संग की डिनर पार्टी, सलीम खान और शूरा भी साथ में आए नजर
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच में अच्छी बॉन्डिंग है। एक्ट्रेस हाल ही में एक्स हसबैंड की डिनर पार्टी में अपने परिवार के साथ शामिल हुईं। डिनर पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अरबाज ने पत्नी शूरा खान संग जमकर पोज दिया। डिनर पार्टी में मलाइका अपनी मां और बहन के साथ नजर आईं।
Malaika Arora dinner with ex husband family (credit pic: Instagram)
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की आज भी खान परिवार के साथ अच्छी बॉन्डिंग हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड के साथ डिनर पार्टी की। इस डिनर पार्टी में मलाइका की मां और उनकी बहन शामिल हुईं। वहीं, अरबाज की तरफ से उनके पिता सलीम खान और पत्नी शूरा खान शामिल हुईं। अरबाज ने पैपराजी को पत्नी संग जमकर पोज दिया। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए। अरबाज ब्लू कलर की शर्ट और जींस में नजर आए। उनकी पत्नी शूरा ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं। शूरा ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
ये भी पढ़ें- Aly Goni की इफ्तार पार्टी में टीवी सितारों ने जमाया रंग, शहनाज गिल- भारती सिंह ने लूटी लाइमलाइट
डिनर पार्टी के बाद एक्ट्रेस अपनी मां के साथ दिखाई दी। एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ पोज दिया। वहीं, सलीम खान को उनके सिक्योरिटी गार्ड के साथ देखा गया। सलीम हमेशा की तरह अपने कैजुअल लुक में नजर आए। अरोड़ा और खान परिवार के अलावा रवीना टंडन भी इस डिनर पार्टी में शामिल हुई थी।
मलाइका ने एक्स हसबैंड संग की डिनर पार्टी
अरबाज रवीना के अच्छे दोस्त हैं। शूरा लंबे समय तक रवीना की मेकअप आर्टिस्ट रह चुकी हैं। रवीना ने अरबाज के प्रोडक्शन हाउस फिल्म पटना शुक्ला में लीड रोल प्ले किया है। ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। फिल्म में रवीना के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। अरबाज और मलाइका का तलाक साल 2017 में हुआ था। तलाक के बाद भी दोनों के बीच में अच्छी बॉन्डिंग है। अरबाज ने हाल ही में दूसरी शादी की है। अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की है। दोनों को पटना शुक्ला के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था। कपल ने 24 दिसंबर 2023 को निकाह सेरेमनी की थी। वहीं, मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited