Malaika Arora Father Suicide: मौत से पहले क्या कर रहे थे अनिल मेहता? मलाइका की मां जॉइस पोलीकॉर्प ने दुनिया को बताया सच

Malaika Arora Mother Joyce Polycarp Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बीते दिन सातवीं मंजिल से छलांग लगाकार आत्महत्या कर ली है। इस बीच अनिल की एक्स वाइफ जॉइस पोलीकॉर्प ने पुलिस को बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि 11 सितंबर की सुबह क्या क्या हुआ था।

malaika arora pp

malaika arora pp

Malaika Arora Mother Statement: बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता को लेकर ऐसी खबर सामने आई, जिससे हड़कंप मच गया है। जी हां कल सुबह करीब 9 बजे मलाइका के पिता अनिल मेहता ने 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। जैसे ही ये बात अरबाज खान के कानों तक पहुंची वो तुरंत मलाइका के पिता के घर दौड़े चले गए। इसके बाद तो बॉलीवुड के सितारों का ताता लग गया। सोशल मीडिया पर तमाम लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि आखिर मलाइका के पिता ने आत्महत्या क्यों की। वहीं कई लोग ये जानने को बेकरार है कि सुसाइड से पहले अनिल मेहता क्या कर रहे थे। इस बीच मलाइका की मां जॉइस पोलीकॉर्प ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

मलाइका की मां जॉइस पोलीकॉर्प ने दिया बयान

दरअसल, मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत की जांच अभी पुलिस कर रही है। इसी कड़ी में जॉइस पोलीकॉर्प ने बताया है कि सुसाइड से ठीक पहले अनिल क्या कर रहे थे। जॉइस पोलीकॉर्प के मुताबिक, बीते दिन उन्होंने लिविंग रूम में अपने एक्स पति अनिक की चप्पलें देखीं, तो वो उन्हें देखने के लिए बालकनी की तरफ गई। तभी जॉइस ने नीचे देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गईं। उन्होंने देखा कि वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था और अनिल मेहता नीचे पड़े थे। इसके अलावा मलाइका की मां ने पुलिस को बताया कि अनिल हर रोज बालकनी में अखबार पढ़ा करते थे। बता दें कि अनिल मेहता और जॉइस पोलीकॉर्प का तलाक हो गया था। हालांकि कुछ समय बाद दोनों फिर से साथ रहने लगे थे।

मलाइका ने किया था पोस्ट

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत की जानकारी दी। मलाइका ने लिखा, 'हमें अपने पिता अनिल मेहता की मौत से गहरा सदमा लगा है। वो एक जेंटल सोल, एक समर्पित दादा, एक प्यार पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे। हम सभी लोग अभी बेहद दुखी है। इस मुश्किल वक्त में हम मीडिया और बाकी लोगों से यही प्राथना करेंगे कि फिलहाल हमें थोड़ी प्राइवेसी दें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited