साल खत्म होने से पहले मलाइका अरोड़ा ने बोली दिल की बात , 2024 में टूटे दिल पर बिखरा हसीना का दर्द

Malaika Arora Latest Post Before Year End: मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात बोली है। फिटनेस क्वीन ने फैंस के साथ साझा किया कि उनका ये साल कैसे बीता। एक पोस्ट का सहारा लेते हुए मलाइका ने लिखा -'मैं 2024 से नफरत नहीं करती, लेकिन यह एक मुश्किल साल था

Malaika Arora Latest Post Before Year End

Malaika Arora Latest Post Before Year End: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) के लिए साल 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा। एक्ट्रेस ने इस साल अपनों को खोया और रिश्तों में बदलाव होते भी देखा। साल खत्म होने से पहले मलाइका ने अपने दिल की बात बोली है। उन्होंने इस साल को बुरा और चुनौतियों से भरा हुआ बताया। एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट पोस्ट उनके फैंस के बीच वायरल हो रही है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या लिखा

मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात बोली है। फिटनेस क्वीन ने फैंस के साथ साझा किया कि उनका ये साल कैसे बीता। एक पोस्ट का सहारा लेते हुए मलाइका ने लिखा -'मैं 2024 से नफरत नहीं करती, लेकिन यह एक मुश्किल साल था, चुनौतियों, बदलावों और नई सीख से भरा हुआ। इसने मुझे दिखाया कि जीवन पलक झपकते ही बदल सकता है और मुझे खुद पर और अधिक भरोसा करना सिखाया। लेकिन, सबसे बढ़कर इसने मुझे यह समझाया कि मेरा स्वास्थ्य, चाहे शारीरिक, भावनात्मक या मानसिक, सबसे ज़्यादा मायने रखता है। ऐसी कई चीज़ें हैं जो मैं अभी भी समझ नहीं पाई हूं लेकिन मुझे विश्वास है कि समय के साथ, मैं जो कुछ भी हुआ उसके कारणों और उद्देश्यों को समझ जाऊंगी।

मलाइका अरोड़ा के लिखी दिल की बात

बताते चले कि हाल ही में एक्ट्रेस के पिता की मौत हुई है। मलाइका के पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर लिया था। वह इस गम से उभरी ही थी कि अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) के साथ उनका ब्रेकअप हो गया। फिलहाल एक्ट्रेस सिंगल हैं और अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं ।

End Of Feed