Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora को नहीं है कोई पछतावा!! फैसले को लेकर कही बड़ी बात

Malaika Arora talk about life Choices: हालांकि रिश्ता टूटने की खबर पर न तो एक्ट्रेस और न ही एक्टर ने कोई बयान दिया था । फिलहाल उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के फैसलों के बारे में बात की, जिसके बाद लोग इसे अर्जुन कपूर से जोड़ रहे हैं।

Malaika Arora talk about life Choices

Malaika Arora talk about life Choices: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी-जाने वाली अभिनेत्री अक्सर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि मलाइका ने अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) से ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि रिश्ता टूटने की खबर पर न तो एक्ट्रेस और न ही एक्टर ने कोई बयान दिया था । फिलहाल उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के फैसलों के बारे में बात की, जिसके बाद लोग इसे अर्जुन कपूर से जोड़ रहे हैं।

ग्लोबल स्पा मैगज़ीन से बात करते हुए, मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) ने कहा, "मेरा मानना है कि मैंने जो भी फैसले किए हैं, चाहे पर्सनल लाइफ को लेकर हो या पेशेवर जिंदगी से जुड़े हों उन्होंने मेरे जीवन को किसी न किसी कारण से आकार दिया है। मैं बिना किसी पछतावे के जीती हूँ और खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि चीजें जिस तरह से सामने आईं, वैसी ही हुईं। उन्होंने अपने फैसलों पर नाज करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया। अब फैंस इस बयान को अर्जुन और उनके रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं।

बताते चले कि साल की शुरुआत में ऐसी खबरें सामने आई थी कि मलाइका और अर्जुन ने ब्रेकअप कर लिए है। इसकी पुष्टि तब हुई जब अर्जुन और मलाइका ने एक-दूसरे को पार्टी में इग्नोर किया। यही नहीं मलाइका ने अर्जुन को जन्मदिन पर भी कोई बधाई नहीं दी। हालांकि कुछ समय पहले जब मलाइका के पिता अनिल मेहता का निधन हुआ था टीवी अर्जुन उनके साथ नजर आए थे।

End Of Feed