मशहूर मलयालम एक्टर Kochu Preman का 68 की उम्र में निधन, 250 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय

KS Premkumar (Kochu Preman) Passes Away: मलयालम अभिनेता और कॉमेडियन केएस प्रेमकुमार (KS Premkumar) का 68 साल की उम्र में शनिवार 3 दिसंबर को निधन हो गया है। कोचु प्रेमन के नाम से मशहूर एक्टर ने एक लम्बी बीमारी के बाद तिरुवंनतपुरम के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली है।

Kochu Preman Passes Away

मुख्य बातें
  • मलयालम अभिनेता केएस प्रेमकुमार का निधन हो गया।
  • कोचु प्रेमन के नाम से मशहूर एक्टर की उम्र 68 साल थी।
  • फेफड़ों की बीमारी के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।

Kochu Preman Passes Away: मलयालम अभिनेता और कॉमेडियन केएस प्रेमकुमार (KS Premkumar) का 68 साल की उम्र में बीते दिन शनिवार को निधन हो गया है। कोचु प्रेमन (Kochu Preman) के नाम से मशहूर एक्टर ने 3 दिसंबर को एक लम्बी बीमारी के बाद हार मान ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।उनके परिवार वालों के अनुसार, उन्होंने तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। प्रेमन ने अपने एक दशक लंबे अभिनय करियर में 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह अपनी लाजवाब एक्टिंग के साथ ही लाजवाब कॉमेडी के कारण भी जाने जाते हैं।

नहीं रहे कोचु प्रेमन

लोकप्रिय मलयालम अभिनेता और कॉमेडियन कोचू प्रेमन का शनिवार (3 दिसंबर) को 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अभिनेता कथित तौर पर फेफड़ों से संबंधित बीमारी का लम्बे समय से सामना कर रहे थे। जिसके बाद वह तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे थे, लेकिन आखिर कार उन्होंने इसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। कोचु प्रेमन के निधन के बाद से ही पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इसके साथ ही कई नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी कोचू के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

End Of Feed