बॉलीवुड इंडस्ट्री को गलती से भी मुड़कर नहीं देखेगी ममता कुलकर्णी, 23 सालों से कर रही थी इस शुभ दिन का इंतजार

Mamta Kulkarni Latest Interview after taking Snayas: एक्ट्रेस ने महाकुंभ 2025 में अपना पिंडदान कर दीक्षा ले ली। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ममता कुलकर्णी ने बताया कि अब वह वापिस इंडस्ट्री में जाएगी या नहीं. एक्ट्रेस ने क्या कहा आइए बताते हैं।

Mamta Kulkarni Latest Interview after taking Snayas

Mamta Kulkarni Latest Interview after taking Snayas

Mamta Kulkarni Latest Interview after taking Snayas: अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों का दिल धड़काने वाली 90 के दशक की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी( Mamta Kulkarni) ने हमेशा के लिए इंडस्ट्री से सन्यास ले लिया है। ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि हासिल कर ली है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से धर्म का रास्ता चुनने वाली ममता कुलकर्णी आगे चलकर इंडस्ट्री दोबारा से जॉइन करेगी या नहीं इस बारे में एक्ट्रेस ने क्या कहा आइए बताते हैं।

बॉलीवुड में काम नहीं करेगी ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी( Mamta Kulkarni) अब किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गई है। एक्ट्रेस ने महाकुंभ 2025 में अपना पिंडदान कर दीक्षा ले ली। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ममता कुलकर्णी ने बताया कि अब वह वापिस इंडस्ट्री में जाएगी या नहीं। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में ममता ने कहा कि यह सोचना भी बहुत मुश्किल है कि मैं इंडस्ट्री में वापिस जाऊंगी। उन्होंने कहा, मैं फिर से फिल्मों में काम करने की कल्पना भी नहीं कर सकती। अब मेरे लिए यह बिल्कुल असंभव है। अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर विचार करते हुए, उन्होंने बताया कि 23 साल के समर्पण के बाद किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में सम्मानित होना ओलंपिक पदक जीतने जैसा है।

अभिनेत्री ने बताया कि भगवान शिव और देवी पार्वती के अर्धनारीश्वर अवतार का प्रतिनिधित्व करने वाले अखाड़े के साथ-साथ स्वतंत्रता पर ध्यान केंद्रित करने ने उन्हें आकर्षित किया। उन्होंने इस खास दिन देने के लिए भगवान का शुक्रिया किया। एक्ट्रेस ने कहा कि मनोरंजन और अन्य इच्छा जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन आध्यात्मिकता एक ऐसा मार्ग है जिस पर केवल भाग्य के साथ ही चला जा सकता है। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि अब बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited