'Dil Toh Pagal Hai' ठुकराने का Manisha Koirala को है पछतावा !! क्या वाकई Madhuri Dixit से थी इनसिक्योरिटी?
Manisha Koirala Rejected Dil Toh Pagal Hai: संजय लीला भंसाली की नई सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा कोइराला ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें 'दिल तो पागल है' मूवी को ना कहने का पछतावा है।
Manisha Koirala
Manisha Koirala Rejected Dil Toh Pagal Hai: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अपने कमबैक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। अदाकारा को जल्द ही मशहूर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा जाएगा। इस सीरीज का ट्रेलर निर्माताओं ने कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया है। हरकोई इस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहा है। खासतौर पर 'हीरामंडी' सीरीज में मनीषा कोइराला का एकदम अलग अंदाज दिखाई देने वाला है। इस समय मनीषा कोइराला 'हीरामंडी' के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस को इस समय एक बात का बहुत बड़ा पछतावा है और वो है यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' को रिजेक्ट करने का।
बहुत कम लोग इस बात को हैं कि फिल्म 'दिल तो पागल है' में करिशम शर्मा द्वारा निभाया निशा का किरदार शुरुआत में उर्मिला मातोंडकर, काजोल, रवीना टंडन, जूही चावला और मनीषा कोइराला सहित कई अदाकाराओं को ऑफर हुआ था। इंडिया टुडे से बात करते हुए मनीषा कोइराला ने इस फिल्म को ना कहने पर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म को रिजेक्ट करने का उन्हें पछतावा है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे करियर में एक अफसोस यह है कि मैंने यश चोपड़ा की फिल्म नहीं की। मुझे माधुरी जी के अपोजिट खड़ा किया गया था। मैं दर गई थी और मैं इस प्रोजेक्ट को ना कह दिया था।'
'दिल तो पागल है' मूवी को रिजेक्ट करने के बाद मनीषा कोइराला ने यश चोपड़ा से उनके ऑफिस में मुलाकात की थी। मनीषा ने कहा था कि यश चोपड़ा की हीरोइन बनना उनका सपना है लेकिन वो सोलो फिल्म करना चाहती हैं। हालांकि बाद में राजकुमार संतोषी ने मनीषा कोइराला को माधुरी दीक्षित के अपोजिट फिल्म 'लज्जा' ऑफर की और उन्होंने बिना गलती दोहराए इस ऑफर को स्वीकार कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited