मनोज बाजपेयी की Joram की असफलता ने डायरेक्टर को बनाया पाई-पाई का मोहताज, साईकिल खरीदने की भी नहीं रही हैसियत

Manoj Bajpayee Joram Failure Makes Devashish Makhija Bankrupt: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही। इसकी असफलता ने डायरेक्टर को भी पाई-पाई का मोहताज बना दिया है। ऐसे में डायरेक्टर देवाशीष मखीजा को घर का किराया चुकाने में भी परेशानी हो रही है।

देवाशीष मखीजा पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Manoj Bajpayee Joram Failure Makes Devashish Makhija Bankrupt: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने यूं तो अपनी एक्टिंग से झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह अपनी एक्टिंग के कारण नेशनल अवॉर्ड के भी हकदार रह चुके हैं। लेकिन उनकी फिल्म 'जोरम' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। मनोज बाजपेयी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढंग की कमाई तक नहीं कर पाई। इतना ही नहीं, 'जोरम' की असफलता ने इसके डायरेक्टर देवाशीष मखीजा (Devashish Makhija) को भी पाई-पाई का मोहताज बना दिया है। ऐसे में उन्हें घर का किराया तक भरने में परेशानी हो रही है।

देवाशीष मखीजा (Devashish Makhija) ने इस बात का खुलासा बॉलीवुड हंगामा को दिये इंटरव्यू में किया है। देवाशीष मखीजा ने बताया कि वह करीब दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन आज तक एक भी मूवी से लाभ नहीं कमा पाए हैं। वहीं 'जोरम' की असफलता ने उन्हें बैंक्रप्ट ही कर दिया है। देवाशीष मखीजा ने इस सिलसिले में आगे कहा, "मेरी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा हो गई है और अब मैं एक साइकिल खरीद सकता। मैंने अपनी एक भी मूवी से पैसे नहीं कमाए हैं। मुझे किराया भरने में भी परेशानी हो रही है। क्योंकि 'जोरम' में जो पैसे लगाए थे वो वापिस नहीं आए हैं और अब मैं बैंक्रप्ट हो चुका हूं।"

End Of Feed