'Gulmohar' के लिए चौथी बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर Manoj Bajpayee ने जाहिर खुशी, बोले 'जब मुझे पहली बार...'

Manoj Bajpayee On 4th National Film Award Win: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को फिल्म 'गुलमोहर' (Gulmohar) के लिए चौथी बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो इसलिए खुश हैं क्योंकि उनकी पत्नी भी इस दौरान मौजूद थीं।

Manoj Bajpayee On 4th National Film Award Win

Manoj Bajpayee On 4th National Film Award Win

Manoj Bajpayee On 4th National Film Award Win: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को उनकी फिल्म 'गुलमोहर' (Gulmohar) के लिए चौथा नेशनल अवॉर्ड मिला है। चौथा नेशनल अवॉर्ड मिलने पर मनोज बाजपेयी ने खुशी जाहिर करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' बीते साल मार्च में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। आइए देखें मनोज बाजपेयी ने नेशनल अवॉर्ड मिलने पर अपने फैन्स को क्या संदेश दिया है।

चौथा नेशनल अवॉर्ड मिलने पर मनोज बाजपेयी ने कहा, 'देखिए मुझे जब 3 बार मिले तो भी रिएक्शन ऐसा ही था। चौथी बार भी मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा है। मैं हमेशा कहता हूं कि जब मैं अपने जीवन में रंगमंच कर रहा था तो कहता था कि एक बार ये मिल जाए तो जीवन धन्य हो जाएगा। आज ऊपर वाले की कृपा से चौथी बार मुझे 'गुलमोहर' के लिए मिला है। मैं अपने आप इस समय बहुत ही भाग्यशाली कलाकार मानता हूं, जिसे चौथी बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। मुझे लिए खुशी की बात यह है कि चौथी बार मिल रहे नेशनल अवॉर्ड में मेरी पत्नी वहां मौजूद है। पिछले 3 बार में वो नहीं थी लेकिन चौथी बार में वो आई हैं तो आप समझ सकते हैं कि ये हमारे लिए कितना महत्पूर्ण है।'

बताते चलें 'गुलमोहर' के लिए चौथी बार नेशनल अवॉर्ड मिलने से पहले मनोज बाजपेयी को पहली बार फिल्म 'सत्या' (1999), दूसरी बार 'पिंजर' (2004) और तीसरी बार 'भोंसले' (2021) के लिए मिला था। राहुल वी. चित्तेला के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुलमोहर' में शर्मिला टैगोर, सिमरन, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर सहित कई कलाकार लीड रोल में नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited