मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा को देख शॉक्ड हुए यूजर्स, बोले- ये इनकी पत्नी हैं

एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म गुलमोहर को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म के स्क्रीनिंग पर एक्टर अपनी पत्नी नेहा के साथ स्पॉट हुए। मनोज बाजपेयी की पत्नी को देखने के बाद यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी अपकमिंग फिल्म गुलमोहर (Gulmohar) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई सितारें शामिल हुए थे। लेकिन इस इवेंट में मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा ने लाइमलाइट लूटी। एक्टर फिल्म के स्क्रीनिंग पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। नेहा को देखकर लोगों को यकीन नहीं हुआ कि ये उनकी पत्नी हैं। फैंस सोशल मीडिया पर नेहा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।

गुलमोहर की स्क्रीनिंग पर शर्मिला टैगोर, अमोल पालकर, कावेरी सेठ और सूजर शर्मा के साथ मनोज बाजपेयी भी दिखाई दिए। इसके अलावा मनोज बाजपेयी और एक्ट्रेस तनुजा का भी वीडियो वायरल हो रहा है। मनोज ने दिग्गज अभिनेत्री को देखकर उनके पैर छूए और आशीर्वाद लिया। लोगों को एक्टर का ये जेश्चर काफी पसंद आ रहा है।

मनोज की पत्नी की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस

End Of Feed