रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी Sky Force, मनोज मुंतशिर ने मेकर्स को दे डाली धमकी

Manoj Muntashir angry on Sky Force Makers: कल जब माय गाने का पहला टीजर सामने आया तब उसमें गीतकार मनोज मुंतशिर का नाम नहीं था, जिन्होंने इस गाने को लिखा है । इस बात पर अब उन्होंने फिल्म निर्माताओं को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

Manoj Muntashir angry on Sky Force Makers

Manoj Muntashir angry on Sky Force Makers: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स( Sky Force) रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। आज फिल्म का पहला गाना माय रिलीज होना था, लेकिन इससे पहले ही गीतकार मनोज मुंतशिर ( Manoj Muntashir) ने म्यूजिक टीम को नोटिस भेज दिया है। कल जब माय गाने का पहला टीजर सामने आया तब उसमें गीतकार मनोज मुंतशिर का नाम नहीं था। इस बात पर अब उन्होंने फिल्म निर्माताओं को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

अक्षय कुमार( Akshay Kumar) , सारा अली खान( Sara Ali Khan) और वीर पहाड़िया( Veer Pahariya) स्टार मूवी स्काई फोर्स जल्द ही रिलीज होने वाली है। बीती रात मंगलवार को फिल्म के पहले गाने 'माय' का टीजर सामने आया। जिसमें गाने का क्रेडिट बी प्राक( B Praak) और तनिष्क बागची को दिया गया है। लेकिन गीतकार मनोज मुंतशिर इस बात से खफा है कि गाने में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। हालांकि उन्हें टैग जरूर किया गया है।

मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट

इससे खफा होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और लिखा है- यह गाना न केवल गाया और रचा गया है, बल्कि इसे किसी ऐसे व्यक्ति ने लिखा भी है जिसने इसके लिए अपना पूरा खून-पसीना एक कर दिया है। शुरुआती क्रेडिट से लेखकों का नाम हटाना निर्माताओं द्वारा कलाकार और इस इंडस्ट्री के प्रति अनादर है। अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया, जिसमें कल रिलीज होने वाला मुख्य गाना भी शामिल है, तो मैं गाने से अपना नाम वापस ले लूँगा और सुनिश्चित करूँगा कि मेरी आवाज देश के कानून के सामने आए। बताते चले कि फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

End Of Feed