'Barbie' Leaked Online: मार्गोट रॉबी-रयान गोसलिंग की Barbie हुई ऑनलाइन लीक, मेकर्स को होगा करोड़ों का नुकसान!!!

Barbie Movie Leaked Online : मार्गोट रॉबी ( Margot Robby) और रयान गोसलिंग ( Ryan Gosling) स्टार मूवी 'बार्बी' रिलीज होने के कुछ ही घंटो में ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म आपको एचडी में कई ऐसी वेबसाइट पर मिल जाएगी जो फिल्मों की पाइरेसी कर रहे हैं। यहाँ देखें फिल्म को फ्री में कहां देख सकते हैं

Barbie Movie Leaked Online

Barbie Movie Leaked Online

Barbie Leaked Online : साल की सबसे अवेटेड फिल्म बार्बी ( Barbie) को 21 जुलाई शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। मार्गोट रॉबी ( Margot Robbie) और रयान गोसलिंग ( Ryan Gosling) स्टार मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही छा गई है। विदेशों के साथ-साथ इसे देखने के लिए भारत में भी अच्छा खासा क्रेज नजर आ रहा है। वहीं बार्बी के फैंस ने एडवांस बुकिंग के में ही फिल्म की मोटी कमाई करवा दी है।लेकिन अब फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। जहां फिल्मों की सबसे बड़ी कमाई थीएटर के जरिए होती है वहीं फिल्मों के लीक होने से बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर खासा असर पड़ता है।

बात करें फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की तो बार्बी मूवी रिलीज होने के कुछ ही घंटो में ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म आपको एचडी में कई ऐसी वेबसाइट पर मिल जाएगी जो फिल्मों की पाइरेसी कर रहे हैं। मार्गोट रॉबी की ये कॉमेडी फिल्म फिल्मिजिला,123 मूवी , फिल्मीवैप, टेलीग्राम और तमिल रॉकर्स पर मौजूद है।

ऑनलाइन लीक हुई " बार्बी"

मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग स्टार मूवी को आप एचडी में तमिल रॉकर्स पर देख सकते हैं। यह वेबसाइट फैंस को फ्री में मूवी दिखती है। बार्बी फ़िल्म की बात करें तो इसे बड़े पर्दे पर देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोई इसे फूल ऑफ कॉमेडी बता रहा है तो किसी को फिल्म एंटी मैन लग रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited