Masti 4: कॉमेडी का ट्रिपल डोज लेकर आ रहे हैं Vivek, Aftab और Riteish, इस डायरेक्टर ने संभाली कमान

Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, and Riteish Deshmukh's Masti 4: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की फिल्म 'मस्ती' की चौथी किस्त यानी 'मस्ती 4' (Masti 4) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी करेंगे।

Aftab Shivdasani-Vivek Oberoi-Riteish Deshmukh

Aftab Shivdasani-Vivek Oberoi-Riteish Deshmukh

Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, and Riteish Deshmukh's Masti 4: इंडियन सिनेमा की एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्ती' आज से 20 साल पहले यानी 2024 में रिलीज हुई थी। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ हुई थी। इसके बाद साल 2013 और 2016 में फिल्म की दूसरा और तीसरा पार्ट रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने पसंद किया। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म की चौथी किस्त लाने का फैसला कर लिया है। पहले, दूसरे और तीसरे पार्ट का निर्देश इंद्र कुमार ने किया था। हालांकि चौथी किस्त यानी मस्ती 4 (Masti 4) का निर्देशन करने के लिए अब मिलाप जावेरी आगे हैं।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सच है कि निर्माताओं ने 'मस्ती' फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त को लाने का निर्णय कर लिया है। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई और इसे मिलाप जावेरी डायरेक्ट करेंगे। सूत्र की माने तो विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) इस बात से वाकिफ हैं। इस फिल्म के फिर से साथ आने के लिए बेताब हैं। मेकर्स इस समय फिल्म में लीड एक्ट्रेसेस की तलाश में लगे हुए हैं। 'मस्ती 4' की स्टारकास्ट पूरी होते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

बता दें फिल्म 'मस्ती' में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ लारा दत्ता, अमृता राव और तारा शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद ग्रेट मस्ती में सोनाली कुलकर्णी, मंजरी फडनीस, करिश्मा तन्ना, मरियम ज़खारिया, ब्रूना अब्दुल्ला और कायनात अरोड़ा को अहम भूमिकाओं में देखा गया था। 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में पूजा बनर्जी, उर्वशी रौतेला, श्रद्धा दास और मिष्टी चक्रवर्ती ने लीड रोल प्ले किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited