Meena Kumari Birthday Anniversary: कमाल अमरोही मीना कुमारी पर लगाते थे पांबदी, शादी के बाद बर्बाद हो गई थीं ट्रेजडी क्वीन की जिंदगी

Meena Kumari Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन कहा जाता है। मीना कुमारी अभिनेत्री होने के साथ-साथ शानदार कवियित्री भी थीं। लेकिन एक्ट्रेस की लव लाइफ काफी दर्दभरी रही थीं। उन्हें शादी के बाद काफी दुख सहना पड़ा था।

meena kumari

Meena Kumari (credit Pic: Instagram)

Meena Kumari Birth Anniversary: बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वालीं मीना कुमारी की आज बर्थ एनीवर्सरी है। एक्ट्रेस का असली नाम माहजबीं बानो है। उनका नाम सुनते ही दिमाग में काजल से भरी बड़ी आंखें और खूबसूरत चेहरा सामने आता है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस में से जाना जाता है। एक्ट्रेस ने 33 सालों में तकरीबन 90 से अधिक फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता लिया था। मीना कुमारी बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शानदार कवियित्री भी थीं। एक्ट्रेस का करियर भले ही हमेशा बुलंदियों पर रहा। लेकिन उनकी निजी जिंदगी में हमेशा खालीपन रहा। आइए एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी दर्द भरी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Salman Khan को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने हमलावरों को दी थी मोटी रकम, पुलिस ने चार्जशीट में किया चौंकाने वाले खुलासा

शादीशुदा कमाल अमरोही के प्यार में पड़ गई थीं मीना कुमारी

मीना कुमारी और कमाल अमरोही की पहली मुलाकात अभिनेता अशोक कुमार ने करवाई थी। कमाल मीना को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन फिल्म साइन करने से पहले ही मीना कुमारी का एक्सीडेंट हो गया था। मीना कुमारी करीब 4 महीनों तक अस्पताल में थीं। जिस तरह से कमाल ने मीना का ख्याल रखा। जब कमाल मीना कुमारी से मिल नहीं पाते थे तो उनके लिए लेटर लिखते थे। मीना के मन में कमाल के लिए प्यार उमड़ने लगा। मीना कुमारी महज 18 साल की थीं उस समय कमाल 34 साल के थे। कमाल शादीशुदा थे और तीनों बच्चों के पिता थे। मीना और कमाल ने 14 फरवरी को 1952 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली।

मीना पर पाबंदी लगाने लगे थे कमाल अमरोही

शादी से पहले मीना कुमारी ने जो सपने सजाए थे वो टूटने लगे थे। एक्ट्रेस आजाद ख्याल वालों महिला थीं। कमाल मीना कुमारी पर नजर रखने लगे थे वो मीना को 6 बजे तक वापिस आने के लिए कहते थे। एक्ट्रेस के मेकअप रूम में किसी को आने की अनुमति नहीं थी। इतना ही नहीं कमाल की भेजी हुई गाड़ी में ही मीना आती-जाती थी। कमाल मीना कुमारी के साथ मारपीट भी करते थे। इस बात का जिक्र मीना कुमारी की करीबी दोस्त नरगिस ने एक इंटरव्यू में किया था। हालांकि कमाल ने इन आरोपों को अफवाह बताया था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था ये सब मेरे बारे में गलत बातें कही गई है।

मीना के बेटे ने पिता कमाल पर लगे आरोपों को बताया था अफवाह

कमाल और मीना कुमारी के बेटे ताजदार अमरोही ने कहा था बाबा और छोटी अम्मी एक-दूसरे के साथ बहुत खुश थे। उन दोनों का प्यार बहुत अलग था। छोटी अम्मी को बाबा की आवाज से फोन पर ही प्यार हो गया था। बाबा ने कभी अम्मी के पैसों का इस्तेमाल नहीं किया है। वो हमेशा खुद पैसों का बंदोबस्त करते थे। ताजदार ने सभी आरोपों को गलत और अफवाह बताया था। ताजदार ने कहा था कि बाबा ने कभी अम्मी पर हाथ नहीं उठाया। वो बहुत ही नरम दिल के थे। उन्होंने आज तक एक मक्खी तक को नहीं मारा है। ताजदार ने ये भी कहा था कि दोनों का कभी तालाक नहीं हुआ था। लेकिन चीजें सही नहीं होने की वजह से दोनों अलग हो गए थे।

मीना कुमारी को लग गई थी शराब की लत

शादी में उतार चढ़ाव की वजह से मीना कुमारी डिप्रेशन में चली गई थी। एक्ट्रेस ने 1964 में कमाल अमरोही को तलाक दे दिया था। डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी थी कि नींद के लिए वो थोड़ी सी ब्रांडी ले सकती है। एक्ट्रेस ने शराब पीने को लत बना लिया और इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। एक्ट्रेस ने लंदन और स्विजरलैंड के अस्पताल में इलाज करवाया था। डॉक्टर्स ने कहा था कि अगर उन्होंने फिर से शराब पीना शुरू कर दी तो उनके मौत का कारण हो सकता है। 1972 में एक्ट्रेस का निधन हो गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited