Merry Christmas: एक महीने के लिए टली कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस', अब 2024 में इस दिन होगी रिलीज

Katrina Kaif Vijay Sethupathi Merry Christmas To Release In January 2024: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट अब एक महीने के लिए टाल दी गई है। फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी।

'मैरी क्रिसमस' 2024 में होगी रिलीज

'मैरी क्रिसमस' 2024 में होगी रिलीज

Katrina Kaif Vijay Sethupathi Merry Christmas To Release In January 2024: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने दिवाली पर 'टाइगर 3' के साथ धमाका किया। उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। 'टाइगर 3' (Tiger 3) के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आने वाली हैं, जो कि 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज से 22 दिन पहले ही 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से हो रही है 'टाइगर 3' की कमाई, अब तक छापे करोड़ों रुपये

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति की अपकमिंग मूवी 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) को लेकर तरण आदर्श की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बताया कि अब मूवी 8 दिसंबर की जगह 12 जनवरी, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। फिल्म को लेकर मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि लगातार रिलीज हो रही मूवीज को देखते हुए उन्होंने 'मैरी क्रिसमस' की तारीख को आगे बढ़ाया है। बता दें कि नई रिलीज डेट के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म से जुड़े नए पोस्टर भी जारी किये हैं।

'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) को लेकर तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)-विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' अब 2024 में 12 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए कैटरीना और विजय पहली बार साथ आए हैं। मेकर्स का कहना है, "हमने इस फिल्म को बहुत ही प्यार और लगन से बनाया है, जिस तरह हर फिल्ममेकर बनाते हैं। हालांकि लगातार रिलीज हो रहीं फिल्में और 2023 के आखिरी दो महीने के पूरी तरह के पैक होने के कारण हमने अपनी फिल्म को 2024 में 12 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया है।" बता दें कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' को श्रीराम राघवन ने दो भाषा हिंदी और तमिल में बनाया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited