Mika Singh ने बचपन के दोस्त को गिफ्ट की Mercedes-Benz GL, लोग बोले 'ऐसा दोस्त मिल जाए...'
Mika gifts Mercedes-Benz GL to friend: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपने दोस्त को मर्सिडीज बेंज जीएल गाड़ी गिफ्ट की, जिसके बाद लोगों के बीच सनसनी मच गई। सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे हैं कि उन्हें भी मीका सिंह जैसा ही दोस्त मिले, जो इतने महंगे गिफ्ट उन्हें दे।
Mika Singh ने बचपन के दोस्त को गिफ्ट की Mercedes-Benz GL, लोग बोले 'ऐसा दोस्त मिल जाए...'
Mika gifts Mercedes-Benz GL to friend: भारतीय सिंगर मीका सिंह हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते रहे हैं। मीका सिंह जहां नए सिंगर्स को सपोर्ट करते हैं, वो वहीं बड़े-बड़े स्टार्स के दोस्त हैं। सक्सेस मिल जाने के बाद उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि वो बदले नहीं। उनकी यही खासियत उन्हें आज भी फैंस को पुराने दोस्तों के करीब बनाए हुई है। मीका सिंह का दिल कितना साफ है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने बचपन के दोस्त के साथ आज तक दोस्ती बनाए रखी है। वक्त के साथ वो अपने पुराने दोस्त को भूले नहीं हैं। मीका सिंह ने अपने इस दोस्त को गिफ्ट में मर्सिडीज बेंज जीएल गाड़ी भी गिफ्ट की है, जिसकी इस वक्त हर ओर चर्चा हो रही है।
मीका ने दोस्त कवलजीत को गिफ्ट की 79 लाख की गाड़ी
मीका सिंह ने अपने बचपन के दोस्त कवलजीत को जो गाड़ी गिफ्ट की है, वो 79 लाख रुपये की है। हमने अब तक ऐसा केवल किताबों में ही पढ़ा होगा कि दोस्ती में पैसे मायने नहीं रखते हैं लेकिन मीका सिंह ने यह हकीकत में करके दिखाया है। मीका सिंह और कवलजीत सिंह की दोस्ती की तारीफ इस वक्त हर कोई कर रहा है और सभी सिंगर को सलाम कर रहे हैं।
लोग कर रहे हैं मीका सिंह की जमकर तारीफ
मीका सिंह को लेकर वायरल हो रहा सोशल मीडिया पोस्ट हर किसी की निगाह में आ चुका है। इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई मीका सिंह की तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है कि मीका सिंह जैसा स्टार ही दोस्त को 79 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट कर सकता है। हर किसी स्टार के बस की बात नहीं है कि वो दोस्त को इतनी महंगी गाड़ी गिफ्ट कर दे। एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'क्या बात है मीका पाजी.... तुम तो सच में स्टार हो।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Akshay Kumar ने दिया रिएक्शन, बोले 'जिस बहादुरी के साथ...'
'दीवानियत' के बाद स्टार प्लस के एक और शो पर चली चैनल की कैंची, लीप के बाद भी TRP में डूबी नैय्या
Emergency Movie box office collection day 4: कंगना रनौत की फिल्म का खत्म हुआ खेल, कमाई देख मेकर्स की बढ़ी चिंता
Bigg Boss 18: सलमान खान की इस बात पर सेट से लौटने पर मजबूर हुए अक्षय कुमार, सरेआम बताई मामले की जड़
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited