Mika Singh ने बचपन के दोस्त को गिफ्ट की Mercedes-Benz GL, लोग बोले 'ऐसा दोस्त मिल जाए...'

Mika gifts Mercedes-Benz GL to friend: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपने दोस्त को मर्सिडीज बेंज जीएल गाड़ी गिफ्ट की, जिसके बाद लोगों के बीच सनसनी मच गई। सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे हैं कि उन्हें भी मीका सिंह जैसा ही दोस्त मिले, जो इतने महंगे गिफ्ट उन्हें दे।

Mika Singh ने बचपन के दोस्त को गिफ्ट की Mercedes-Benz GL, लोग बोले 'ऐसा दोस्त मिल जाए...'

Mika gifts Mercedes-Benz GL to friend: भारतीय सिंगर मीका सिंह हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते रहे हैं। मीका सिंह जहां नए सिंगर्स को सपोर्ट करते हैं, वो वहीं बड़े-बड़े स्टार्स के दोस्त हैं। सक्सेस मिल जाने के बाद उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि वो बदले नहीं। उनकी यही खासियत उन्हें आज भी फैंस को पुराने दोस्तों के करीब बनाए हुई है। मीका सिंह का दिल कितना साफ है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने बचपन के दोस्त के साथ आज तक दोस्ती बनाए रखी है। वक्त के साथ वो अपने पुराने दोस्त को भूले नहीं हैं। मीका सिंह ने अपने इस दोस्त को गिफ्ट में मर्सिडीज बेंज जीएल गाड़ी भी गिफ्ट की है, जिसकी इस वक्त हर ओर चर्चा हो रही है।

संबंधित खबरें

मीका ने दोस्त कवलजीत को गिफ्ट की 79 लाख की गाड़ी

संबंधित खबरें

मीका सिंह ने अपने बचपन के दोस्त कवलजीत को जो गाड़ी गिफ्ट की है, वो 79 लाख रुपये की है। हमने अब तक ऐसा केवल किताबों में ही पढ़ा होगा कि दोस्ती में पैसे मायने नहीं रखते हैं लेकिन मीका सिंह ने यह हकीकत में करके दिखाया है। मीका सिंह और कवलजीत सिंह की दोस्ती की तारीफ इस वक्त हर कोई कर रहा है और सभी सिंगर को सलाम कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed