Mili Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई Janhvi Kapoor की फिल्म 'मिली', खाली पड़े हैं सिनेमाघर!

Janhvi Kapoor movie Mili Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor Film) की फिल्म ‘मिली’ (Mili) को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी मिली-जुली ही रही हैं। सिनेमाघरों में मिली के शो खाली पड़े हैं और कई सिनेमाघरों से तो फिल्म को हटा भी दिया गया है। जान्हवी की दमदार एक्टिंग के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही है।

Janvhi Kapoor Film Mili Box Office Collection

Janvhi Kapoor Film Mili Box Office Collection

मुख्य बातें
  • बॉक्स ऑफिस पर फेल हुए जान्हवी की फिल्म ‘मिली।
  • जान्हवी की दमदार एक्टिंग के बावजूद फिल्म फेल रही है।
  • कई सिनेमाघरों से फिल्म के शो कैंसल हो रहे हैं।

Mili Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म मिली बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल होती नजर आ रही हैं। जान्हवी ने अपनी दमदार एक्टिंग से हेटर्स का मुंह तो बंद कर दिया है, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को भारी नुकसान होता नजर आ रहा है। हालात इतने खराब है कि रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही कई सिनेमाघरों में मिली के शो कैंसल किए जा रहे हैं। क्योंकि लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं। लगभग 38 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अपने बजट का आधा भी कमाने में अब नाकाम नजर आ रही है।

जान्हवी की फिल्म ‘मिली’ को नहीं मिली कामयाबी

कई फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों ने इस फिल्म में जान्हवी की एक्टिंग की सराहना की है। जिस तरह से जान्हवी फिल्म में मिली का किरदार निभाती हैं वह तारीफ योग्य है। हालांकि यह एक बिजनेस है आखिर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपए कमाए इसी को मद्देनजर रखते हुए फिल्म को हिट या फ्लॉप घोषित किया जाता है। फिल्म मिली को 4 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था। रिलीज के चौथे दिन यानी 7 नवंबर सोमवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब दम तोड़ती नजर आ रही है। सोमवार को फिल्म ने मात्र 30 लाख रुपये की कमाई की है। जिसके साथ ही अब फिल्म की कुछ कमाई तकरीबन 2 करोड़ से 2.5 करोड़ के बीच रही है।

दमदार एक्टिंग के बावजूद क्यों फेल हुई मिली?

बॉक्स ऑफिस पर ‘मिली’ के फेल होने के कई कारण नजर आ रहे हैं। दर्शकों की माने तो फिल्म एक रीमेक है जिसे पहले ही कई लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म को एक ऐसे मौके पर रिलीज किया गया है जब दो और बॉलीवुड की फिल्म ‘Bhoot Police’ और ‘Double XL’ रिलीज की गई थीं। इसे मेकर्स का ओवर कॉन्फिडेंस भी कह सकते हैं जो अब फिल्म पर भारी पड़ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited