Minisha Lamba On Sajid Khan: मिनिषा लांबा ने साजिद को बताया जानवर, बोलीं- इसके बारे में जितनी बात.....

Minisha Lamba On Sajid Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने साजिद खान को जानवर बताया है। उनका कहना है कि इस आदमी के बारे में जितनी कम बात की जाए उतना ही बेहतर है। इसके साथ ही मिनिषा ने कहा कि मै एक बार फिर से अपने करियर को शुरु करना चाहती हूं।

minissha

Minisha Lamba On Sajid Khan: बिग बॉस 16 में जाने के बाद से फिल्म मेकर साजिद खान ( Sajid Khan) फिर से विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में वे बिग बॉस से बाहर भी हुए हैं। इसके बाद भी इंडस्ट्री में काम कर रही मॉडल और एक्ट्रेस लगातार उनके खिलाफ आवाज उठा रही हैं। MeeToo मूवमेंट के तहत डायरेक्टर साजिद खान पर इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी मामले में अब फिल्म बचना ऐ हसीनों की एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने भी रिएक्ट किया है। एक बातचीत में मिनिषा ने साजिद खान को जानवर कहते हुए कहा कि उस आदमी के बारे में जितनी कम बात की जाए सही है।

संबंधित खबरें

यह बहुत जरूरी मूवमेंट था

संबंधित खबरें

मिनिषा ने बात करते हुए कहा- महिलाओं के लिए शुरू हुआ मी टू मूवमेंट बहुत ज्यादा जरूरी था। इसकी वजह से अब प्रोड्यूसर और बाकी लोगों के बात करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। यह एक क्रांति जैसा था। इस आंदोलन बहुत बड़े नाम सामने आए, जिन्होंने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। मिनिषा ने आगे कहा- मेरे पास शुरुआत में कोई भी गाइड करने के लिए नहीं था। इसलिए मैंने सब कुछ खुद से किया। अब मैं सोचती हूं कि अब इस पूरे करियर को एक बार फिर से शुरू होना चाहिए था। तब मैं अपने करियर को और ज्यादा बेहतर बनाती।

संबंधित खबरें
End Of Feed