Mira Rajput ने खींची Kiara Advani की टांग, शादी की बधाई देते हुए बोलीं 'अब तो मुंबई वाली दिल्ली वाली...'

Mira Pulled Kiara's leg: बॉलीवुड कलाकार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की टांग खींचते हुए शादी की बधाई दी। मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कियारा को दिल्लीवाली घोषित कर दिया है। मीरा ने कहा है कि अब मुंबई वाली भी दिल्ली वाली हो गई है।

Mira Rajput ने खींची Kiara Advani की टांग, शादी की बधाई देते हुए बोलीं 'अब तो मुंबई वाली दिल्ली वाली...'

Mira Pulled Kiara's leg: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लोग मतलब के लिए दोस्त बनते हैं। ऐसे बहुत कम ही स्टार्स हैं, जो वाकई दोस्ती निभाते हैं। ऐसी इंडस्ट्री में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की दोस्ती लोगों के लिए मिसाल है। कियारा आडवाणी और मीरा राजपूत दिखावा नहीं करते हैं लेकिन दोस्ती निभाने के मामले में किसी से कम नहीं हैं। मीरा राजपूत अपनी दोस्त कियारा आडवाणी की शादी के लिए पति शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ जैसलमेर भी गई थीं। जहां उन्होंने न केवल कियारा को दुल्हन बनते देखा बल्कि उनके साथ खूब मस्ती भी की। मीरा राजपूत और कियारा आडवाणी की बॉन्डिंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शाहिद कपूर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त कियारा की टांग खींच डाली है।

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को शादी बधाई देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट किया है। मीरा राजपूत ने पोस्ट में लिखा है, 'मुझे सिद्धार्थ और कियारा को देखकर लगता है कि सच्चा प्यार कुछ ऐसा होता है। मेरी तरफ से मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा को बधाई। तुम दोनों की जिंदगी में मस्ती और मैजिक हमेशा बना रहे। अब तो बॉम्बे वाली भी दिल्ली वाली हो गई।'

Mira Rajput ने खींची Kiara Advani की टांग, शादी की बधाई देते हुए बोलीं 'अब तो मुंबई वाली दिल्ली वाली...'

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अदाकारा कियारा आडवाणी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन लम्बे वक्त तक इन्होंने अपने अफेयर की बात लोगों से छुपाए रखी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शेरशाह की शूटिंग के दौरान करीब आए और जब मूवी का प्रमोशन शुरू हुआ तो इनके इश्क के बारे में लोगों को अंदाजा लग गया। द कपिल शर्मा शो पर जब सिद्धार्थ और कियारा आए थे तब कपिल शर्मा ने इन्हें काफी चिढ़ाया था।

End Of Feed